MP Election 2023 : कमलनाथ या टीम राहुल किसके सर्वे पर लगेगी अंतिम मुहर?

  • विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी
  • एक्टिव मोड में बीजेपी और कांग्रेस
  • सर्वे के आधार टिकट वितरण करेगी कांग्रेस
  • कमलनाथ ने दिग्विजय को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-23 06:28 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस एक्शन मोड में आ चुकी हैं। दोनों ही पार्टियों के इस बार के चुनाव में अपने उम्मीदवारों के चयन पर खास ध्यान दे रही हैं। जहां बीजेपी एंटी इन्कंबेंसी वाली सीटों को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर अपने पुराने उम्मीदवारों को ही दोबारा टिकट देने पर विचार कर रही है। वहीं कांग्रेस इंटरनल सर्वे के आधार पर टिकट देने की बात कह रही है। पार्टी का कहना है कि जो जिताऊ उम्मीदवार होंगे टिकट उन्हें ही मिलेगा।

पिछले दिनों पार्टी के वरिष्ठ दिग्विजय सिंह ने इंदौर के सांवेर में कहा था कि पार्टी ने इस बार योग्य उम्मीदवार के चयन के लिए सर्वे का सहारा लिया है। जो योग्य और जिताऊ उम्मीदवार होगा, टिकट उसी को मिलेगी। बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस बार के चुनाव में दिग्विजय सिंह को अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं। दरअसल, उन्हें उन 66 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है जहां से बीजेपी पिछले कई चुनावों से लगातार जीत रही है। इसी को लेकर दिग्विजय सिंह बीते दिनों इंदौर की सांवेर समेत विधानसभाओं का दौरा किया था। अपने दौरे में दिग्विजय सिंह पार्टी की अंदरूनी कलह को समाप्त करने पर ध्यान दे रहे हैं।

इसके अलावा बीते दिनों कमलनाथ भी सर्वे के आधार पर टिकट वितरण करने की बात कह चुके हैं। पिछले दिनों टिकट वितरण पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा था कि, हम अपने स्तर पर सर्वे करवा रहे हैं। टिकट उन्हें दिया जाएगा जो जिताऊ होंगे।

कमलनाथ-दिग्विजय या टीम राहुल, किसके सर्वे पर लगेगी मुहर?

कहा जा रहा है कि दिग्विजय अपने 66 विधानसभाओं की सर्वे रिपोर्ट आलाकमान को सौंप दी है। वहीं कमलनाथ ने भी कुछ विधानसभाओं का इंटरनल सर्वे करा रहे हैं। वह रिपोर्ट भी जल्द ही सौंपी जा सकती है। इसके अलावा सूत्राें के हवाले से खबर आई है कि राहुल गांधी की सर्वे टीम भी प्रदेश में एक्टिव है। वो अपने खास नेताओं से प्रदेश की विधानसभा सीटों का सर्वे करा रहे हैं। ऐसे में सियासी गलियारों और पार्टी के अंदर ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर पार्टी आलाकमान किसके सर्वे पर अंतिम मुहर लगाएगा? क्या इस बार के चुनाव में कमलनाथ और दिग्विजय के सर्वे को दरकिनार कर राहुल के सर्वे पर उम्मीदवारों को टिकट बांटी जाएंगी?

Tags:    

Similar News