सीएम केजरीवाल गिरफ्तार अपडेट: पीएमएलए कोर्ट का बड़ा फैसला, सीएम केजरीवाल को ईडी की 6 दिन की रिमांड पर भेजा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-22 05:52 GMT
Live Updates - Page 3
2024-03-22 09:21 GMT

घूस लेने के लिए बनाई गई शराब नीति - ईडी

कोर्ट में जारी सुनवाई के दौरान ईडी ने अरविंद केजरीवाल पर घूस लेने के इरादे से शराब नीति बनाने का आरोप लगाया है। शराब नीति का जिक्र करते हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि ऐसी नीति बनाई गई जिससे घूस लिया जा सके। एसवी राजू ने शराब नीति बनाने के लिए गठित कमेटी को दिखावा बताया। ईडी ने कोर्ट में कहा कि घूस का पैसा आम आदमी पार्टी को गया जिसके अरविंद केजरीवाल संयोजक हैं। 

2024-03-22 09:14 GMT

शराब घोटाले के सरगना

राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट रूम में अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले का किंगपिन बताया। ईडी के वकील एडिशनल सॉलिसिटल जनरल एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल शराब नीति की गठन में सीधे तौर पर शामिल थे। ईडी के वकील ने कहा कि केजरीवाल ने रिश्वत के लिए कुछ खास लोगों का पक्ष लिया और उन पैसों का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया था।

2024-03-22 09:07 GMT

ईडी ने कोर्ट को दिया 28 पन्नों का डॉक्यूमेंट

सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से जुड़ा एक 28 पन्नों का डॉक्यूमेंट दिया है। इस डॉक्यूमेंट में ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार करने का आधार बताया है। एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल का मेडिकल टेस्ट हो गया है। 28 पन्नों के डॉक्यूमेंट के आधार पर एजेंसी ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की है।

2024-03-22 09:02 GMT

मोहाली में प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ पंजाब के मोहाली में आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

2024-03-22 08:59 GMT

शुरू हुई सुनवाई

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश हो गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी है। ईडी ने कोर्ट को रेड और गिरफ्तारी की फाइलें दिखाई है।

2024-03-22 08:53 GMT

'भाजपा झूठे मुकदमों का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रही है'

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...भाजपा झूठे मुकदमों का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रही है...PDA ही जीतेगा, PDA ही NDA को हराएगा। सरकार PDA से घबराई हुई है...मुख्यमंत्रियों को जेल भेजने से लोकतंत्र में इनकी जीत नहीं होने वाली है। ये लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं..."

2024-03-22 08:50 GMT

कोर्टरूम में केजरीवाल को वकील अभिषेक मनु सिंघवी से बात करने की इजाजत

अदालत ने सुनवाई शुरू होने से पहले अरविंद केजरीवाल को कोर्ट रूम में वकील अभिषेक मनु सिंघवी से बातचीत करने की इजाजत दी है। केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता और सोमनाथ भारती भी कोर्ट में मौजूद हैं। जज कोर्ट रूम में आ चुके हैं। एडिशनल सॉलिसिटर जेनरल के पहुंचते ही सुनवाई शुरू हो जाएगी।

2024-03-22 08:42 GMT

कोर्ट में पेश हुए केजरीवाल

ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुकी है। सीएम केजरीवाल को कोर्ट रूम में ले जाया गया है अब कुछ ही देर में मामले पर सुनवाई होगी। कोर्ट रूम जाते हुए केजरीवाल ने मीडिया से कहा, "मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। भले ही मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर।"

2024-03-22 08:36 GMT

कोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल

कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर ईडी की टीम दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच गई है। कुछ ही देर में केजरीवाल की ट्रायल कोर्ट में पेशी होगी।

2024-03-22 08:27 GMT

राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना

शराब घोटाला से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट ले जा रही है। ईडी की टीम केजरीवाल को लेकर दफ्तर से कोर्ट के लिए निकल गई है। करीब 2:30 बजे पीएमएलए कोर्ट में केजरीवाल की पेशी होगी। ईडी कोर्ट से पूछताछ के लिए 10 दिनों के रिमांड की मांग कर सकती है।

Tags:    

Similar News