Haryana Election Results 2024: हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक, पूर्ण बहुमत से बनाई सरकार, कांग्रेस के खाते में 37 सीटें
रानियां से INLD कैंडिडेट 7870 वोटों से आगे
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) की ओर से रानियां सीट के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला 7870 वोटों के साथ रेस में आगे चल रहे हैं। उन्हें कुल 39015 वोट हासिल हुए हैं।
कांग्रेस नेता परगट सिंह का बड़ा दावा, कहा- हरियाणा में आएगी कांग्रेस की सरकार
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों पर कांग्रेस नेता परगट सिंह ने कहा- हरियाणा में 15 सीटें ऐसी हैं, जहां अंतर 1000 से कम है और अब 3-4 राउंड की गिनती बाकी है। मुझे अभी भी भरोसा है कि कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी और जब बात जम्मू-कश्मीर की आती है, तो कांग्रेस को और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए।
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने आंकड़ों की स्पीड को लेकर उठाए सवाल
हरियाणा चुनाव के वोटों की गिनती के बीच इलेक्शन कमीशन काफी चर्चा में है। आंकड़ों के देरी से आने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। इस को लेकर कांग्रेस सांसद और दलित नेता कुमारी शैलजा ने भी सवाल उठाते हुए कहा- सरकार तो कांग्रेस ही बनाएगी। वोटों की गिनती के दौर चल रहे हैं। मैं बीजेपी से कहना चाहूंगी कि सभी को धैर्य रखना चाहिए। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि डेटा इतनी धीमी गति से क्यों आ रहा है। लोकसभा चुनाव में ऐसा नहीं था। ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, यह एक करीबी मुकाबला है।
#WATCH | #HaryanaElections| Delhi: Congress MP Kumari Selja says," Congress will make the government. Rounds of counting of votes are underway. to BJP, I would like to say that everyone should have patience. I can't understand why the data is coming so slowly. It wasn't so in Lok… pic.twitter.com/yJIbZIVead
— ANI (@ANI) October 8, 2024
हरियाणा में यह निर्दलीय कैंडिडेट्स आगे
हरियाणा में यह चार निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं।
अम्बाला छावनी से चित्रा सरवारा 545
गन्नौर से देवेंद्र कादियान 19200 वोटों से आगे
हिसार से सावित्री जिन्दल 7897 वोटों से आगे
बहादुरगढ़ से राजेश जून 11603 वोटों से आगे
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान
हरियाणा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है। इसी बीच भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बड़ा बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा- मैं जब हरियाणा से चुनाव प्रचार करके लौटा था और तब मैंने कहा था कि हरियाणा में भाजपा की शानदार विजय होगी। मैंने यह केवल ऐसे ही नहीं कह दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के जो काम हो रहे हैं उसका असर हरियाणा में साफ दिखाई दे रहा था। कांग्रेस हवा में उड़ रही थी लेकिन भाजपा ने अपने कामों के आधार पर जनता से वोट मांगे। आज ऐसे परिणाम आ रहे हैं कि कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई है। इन परिणामों ने ये साबित कर दिया है कि जनता ठोस कामों को ही आशीर्वाद देती है। पिछले दिनों किसानों के हित में जो काम हुए वो अभूतपूर्व हैं। कांग्रेस ने ऐसे काम कभी नहीं किए। कांग्रेस समाज को कितनी भी तोड़ने की कोशिश कर ले लेकिन उनके इरादे कभी सफल नहीं होंगे। देश, हरियाणा आज पीएम मोदी के पीछे खड़ा है।
हाई प्रोफाइल सीटों का अपडेट
हरियाणा में कुछ ऐसे नेता उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में खड़े हैं जिनके ऊपर सबकी नजर है। इनमें विनेश फोगाट (जुलाना), भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला), नायब सिंह सैनी (लाडवा), सावित्री जिंदल (हिसार) और दुष्यंत चौटाला (उचाना) के नाम शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं यह प्रत्याशी अपनी-अपनी सीटों पर कितने वोटों से आगे या फिर पीछे चल रहे हैं।
जुलाना से बीजेपी उम्मीदवार विनेश फोगाट- 35850 (+ 2147)
गढ़ी सांपला से कांग्रेस कैंडिडेट और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा- 56875 (+41077)
लाडवा से बीजेपी प्रत्याशी और सीएम नायब सिंह सैनी- 27562 (+ 7839)
हिसार से निर्दलीय सावित्री जिंदल- 9246 (+5103)
उचाना से जेजेपी उम्मीदवार और पार्टी प्रमुख दुष्यंत चौटाला- 3936 (-16937)
बीजेपी ने किया 50 का आंकड़ा पार
बीजेपी ने हरियाणा में किया 50 का आंकड़ा पार। वहीं, कांग्रेस 34 सीटों के साथ रेस में पीछे है।
हिसार सीट अपडेट
हिसार विधानसभा सीट से निर्दलीय सावित्री जिंदल सबसे आगे हैं। जिंदल 3836 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार राम निवास राड़ा से आगे चल रही हैं। बता दें, जिंदल हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां हैं। वह इससे पहले हरियाणा में मंत्री भी रह चुकी है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सावित्री कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं। सावित्री जिंदल ने BJP से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने उनकी जगह अपने पुराने नेता और RSS से जुड़े डॉ. कमल गुप्ता को यहां से उम्मीदवार बनाया।
जानें पार्टी के अनुसार वोट शेयर
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की काउंटिंग जारी है। इसी बीच इलेक्शन कमीशन ने पार्टी के अनुसार वोट शेयर बताया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार कांग्रेस का वोट शेयर सबसे ज्यादा है। दूसरी ओर बीजेपी की बात करें तो पार्टी का वोट शेयर 39.00% है।
हरियाणा में बीजेपी आगे
हरियाणा में बीजेपी 47 सीट से आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस के खाते में 36 सीटें हैं।