पुण्यतिथि: बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर कई राजनेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की
- महाराष्ट्र चुनावी मौसम में हर पार्टी को बाला साहेब ठाकरे की याद आई
- राष्ट्रवाद के सशक्त स्वर, अद्वितीय वक्ता बाल ठाकरे
- महाराष्ट्र की राजनीति में बाला साहेब ठाकरे की तूती बोलती थी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज 17 नवंबर को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। महाराष्ट्र में चुनावी मौसम के बीच में हर राजनैतिक दल बालासाहेब ठाकरे को याद कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रवाद के सशक्त स्वर, अद्वितीय वक्ता, शिवसेना के संस्थापक आदरणीय बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन और विनम्र श्रद्धांजलि!
आपको बता दें महाराष्ट्र की राजनीति में बाला साहेब ठाकरे की तूती बोलती थी। आज 17 नवंबर को इस प्रसिद्ध नेता की पुण्यतिथि है। बाला साहेब ठाकरे का 17 नवंबर 2012 को मुंबई में निधन हो गया था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बाला साहेब ठाकरे के स्मृति दिवस पर नमन किया।
शिवसेना यूबीटी ने भी शिव सेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे को उनके स्मृति दिवस पर नमन किया।