विधानसभा चुनाव 2024: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएम योगी का छोड़ा साथ, मोदी का दिया साथ

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे नारे से मौर्य ने किया किनारा
  • मोदी के एक हैं तो सेफ हैं नारे को सबका साथ सबका विकास से जोड़ा
  • चुनावी प्रचार में दिए जा रहे विवादित नारे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 12:32 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपने ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे नारे से किनारा कर लिया हालांकि मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हैं तो सेफ हैं नारा का समर्थन किया। यहीं नहीं पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने उसे सबका साथ सबका विकास नारे से भी जोड़ दिया। डिप्टी सीएम ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान ये बात कही। 

 आपको बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ बार बार चुनावी प्रचार में अपने नारे बंटोगे तो कटोगे के नारे को बार बार दोहरा रहे है। डिप्टी सीएम मौर्य ने इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से मना कर दिया। जबकि केशव मौर्य ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के दिए 'सबका साथ सबका विकास' और 'एक हैं तो सेफ हैं' ,यही नारा हमारा नारा है। आपको बता दें केशव मौर्य सीएम योगी की लाइन से अलग हट गए है। 

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ साथ उत्तरप्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनावों में बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार की सभाओं में बंटोगो तो कटोगे और एक है तो सेफ का नारा खुली मंचों से बोला जा रहा है। बंटोगे तो कटोगे नारा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी सभा में दिया। जिसका सियासी गलियारों और भारतीय समाज में काफी विरोध हो रहा है। इसको संभालने के लिए पीएम मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं, का नारा दिया। योगी के नारे में हिंसा नजर आती है, जबकि मोदी के नारे में सुरक्षा का भाव है। इसलिए बीजेपी और उससे जुड़े गठबंधन में शामिल पार्टियों के कुछ नेता योगी के नारे से अपने आपको अलग कर रहे है। 

Tags:    

Similar News