महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: विद्या ठाकुर की जीवनी, जानिए गोरेगांव से चुनाव लड़ रही विद्या ठाकुर कौन है?

  • गोरेगांव विधानसभा सीट में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है
  • 20 नवंबर को मतदान होगा नतीजे 23 नवंबर को आएंगे
  • 2019 में बीजेपी की विद्या ठाकुर निर्वाचित हुई थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 11:43 GMT

डिजिटल डेस्क, गोरेगांव। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में गोरेगांव विधानसभा सीट में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। गोरेगांव विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

 

गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र मुंबई सबअर्बन जिले के अंतर्गत आती है। गोरेगांव विधानसभा सीट से 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की विद्या ठाकुर ने कांग्रेस के युवराज मोहिते को मात दी थी। 2014 में बीजेपी की विद्या ठाकुर और 2009 में शिवसेना के सभाष देसाई ने जीत दर्ज की थी।

2024 के विधानसभा चुनाव में गोरेगांव सीट से बीजेपी ने विद्या जयप्रकाश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने शिवसेना यूबीटी से समीर कमलकार चुनावी मैदान में है। 63 वर्षीय विद्या ठाकुर के पति का नाम जयप्रकाश ठाकुर है। उनका निवास स्थल किंगस्टन पैलेस चिंचोली बंडार रोड मलाद मुंबई है। विद्या के पास कैस इन हैंड करीब 13 लाख और उनके पति के पास कैस इन हैंड करीब 17 लाख रूपए नगद है। विधायक वेतन , रेंटल इनकम और ब्याज उनकी आय का सोर्स है। उनके पति की आय का जरिया बिजनेस , रेंटल और ब्याज है। विद्या आठवीं पास है।

Tags:    

Similar News