महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: अमोल पाटील की जीवनी, जानिए एरंडोल से चुनाव लड़ रहे अमोल पाटील कौन है?

  • एरंडोल विधानसभा सीट पर 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है
  • अमोल पाटील और एनसीपी एसपी के डॉ सतीश पाटील के बीच मुकाबला
  • 2014 में एनसीपी से डॉ सतीश भास्कर पाटील चुनाव जीते थे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-16 11:55 GMT

डिजिटल डेस्क, एरंडोल। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एरंडोल विधानसभा सीट में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। एरंडोल विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। एरंडोल विधानसभा क्षेत्र जलगांव जिले के अंतर्गत आती है।

 

एरंडोल विधानसभा सीट से 2019 में शिवसेना के चिमण रुपचंद पाटील , 2014 में एनसीपी से डॉ सतीश भास्कर पाटील, उससे पहले 1999,2004 में शिवसेना के गुलाब रघुनाथ पाटील और 2009 में शिवसेना के चिमण रुपचंद पाटील ने जीत दर्ज की थी। 2024 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने अमोल चिमण पाटील और एनसीपी एसपी की ओर से डॉ सतीश भास्कर पाटील चुनावी मैदान में है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

46 वर्षीय अमोल पाटील के पिताजी

का नाम चिमणराव पाटील है जो पूर्व में इस सीट से विधायक रह चुके है। उनका निवास स्थल साक्षी बिल्डिंग गजानन हाउसिंग सोसाइटी ,परोला जिला जलगांव है। अमोल की पत्नी का नाम मृणाल पाटील है। उनकी पत्नी नौकरी और गृह कार्य करती है। अमोल का व्यवसाय व्यापार और खेती है। अमोल की शिक्षा की बात की जाए तो उ्होंने उ-तर महाराष्ट्र विद्यापीठ जलगांव से बीएसएल किया हुआ है।

Tags:    

Similar News