बिहार सियासत: लालू यादव से बढ़ती नजदीकियों के चलते ललन सिंह पर लटकी तलवार, जल्द ही जेडीयू के अध्यक्ष पद से होगी छुट्टी, नीतीश कुमार संभाल सकते हैं जिम्मेदारी
- लालू यादव से बढ़ती नजदीकियों की वजह से नाराज हुए नीतीश
- राजद के टिकट पर मुंगेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं ललन सिंह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर से सियासी अटकलें शुरू हो गई हैं क्योंकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में बड़े बदलाव होते नजर आ रहे हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स की माने तो जेडीयू साल खत्म होने से पहले पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को उनके पद से हटा सकती है। ललन सिंह की जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के अध्यक्ष पद को संभालेंगे। जनता दल यूनाइटेड इस बड़े बदलाव का एलान 29 दिसंबर को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कर सकती है।
लालू यादव से नजदीकियां बनी कारण
रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह के काम करने के तरीके और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से उनकी बढ़ती नजदीकियों की वजह से नाराज हैं। यही वजह है कि पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश ललन सिंह को अध्यक्ष पद से हटाना चाहते हैं। इसके साथ ही पार्टी में किसी भी तरह का कलह ना हो इसलिए नीतीश कुमार खुद को ही अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप रहे हैं। इसका कारण यह है कि अगर ललन सिंह की जगह किसी नए चेहरे को अध्यक्ष बनाया गया तो पार्टी में असंतोष पैदा हो सकता है।
मुंगेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं ललन
केवल ललन सिंह ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी नाराज हैं क्योंकि उन्होंने इंडिया गठबंधन की बैठक में उनकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को सही तरीके से नेताओं के सामने नहीं रखा। लेकिन ललन सिंह से ज्यादा नाराजगी की वजह लालू और तेजस्वी से बढ़ती नजदीकियां ही नहीं हैं। इसके साथ ही चर्चाएं चल रही हैं कि ललन सिंह एक बार फिर मुंगेर से अगले साल लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। जहां से फिलहाल वह जेडीयू सांसद हैं, लेकिन अगली बार वह राजद यानि की राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।