Nagpur News: चुनावी पैंतरा - विदर्भ में कई जगह बगावत का झंडा, रोड़ा बनेंगे बागी

  • नागपुर में भी बगावत
  • मान गए बागी, हटे मैदान से

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-06 13:13 GMT

Nagpur News : रघुनाथसिंह लोधी | विदर्भ में 20 से 22 विधानसभा क्षेत्र में बगावत सामने आई है। मान-मनौव्वल के बाद भी बागियों के तेवर जस के तस बने हुए हैं और वे मैदान में डटे हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है, इन सीटों पर बागी बाधक बन सकते हैं। महायुति और महाविकास आघाडी के प्रमुख नेता अब भी बागियों को मनाने में जुटे हैं।

बगावत ही बगावत

गडचिरोली जिले के अहेरी में महायुति में भाजपा के बागी अंबरीश आत्राम की उम्मीदवारी कायम है। यहां महायुति में राकांपा अजित गुट से मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम उम्मीदवार हैं। काटोल में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के पुत्र सलिल देशमुख आघाडी में राकांपा शरद गुट के उम्मीदवार है। उनके विरुद्ध कांग्रेस के याज्ञवल्क्य जिचकार निर्दलीय हैं।

नागपुर में भी बगावत

नागपुर जिले में बगावत कायम है। उमरेड में पूर्व विधायक राजू पारवे को मनाने के लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को रिकार्डिंग में भरोसा देना पड़ा कि राजू को अन्य महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा। राजू ने उम्मीदवारी वापस ली हैं। पूर्व नागपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता तानाजी वनवे और कांग्रेस ओबीसी सेल की पदाधिकारी संगीता तलमले की उम्मीदवारी वापस ले ली गई। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने वनवे और तलमले को मनाया है, लेकिन नागपुर जिले की ही रामटेक सीट पर महाविकास आघाडी में बगावत राज्य में चुनावी मुद्दा बन सकता है। आघाडी उम्मीदवार शिवसेना उद्धव गुट के विशाल बरबटे के विरुद्ध कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मुलक निर्दलीय चुनाव मैदान में है। मुलक का पर्चा भरवाते समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। पूर्व नागपुर में महायुति उम्मीदवार कृष्णा खोपडे के विरुद्ध राकांपा अजित गुट की आभा पांडे और आघाडी उम्मीदवार दुनेश्वर पेठे के विरुद्ध कांग्रेस के पुरुषोत्तम हजारे चुनाव मैदान में हैं।

मैदान में प्रमुख बागी : राजेंद्र मुलक पूर्व मंत्री कांग्रेस रामटेक, अंबरीश आत्राम पूर्व मंत्री भाजपा अहेरी, अनंतराव देशमुख पूर्व मंत्री रिसोड, जगदीश गुप्ता पूर्व मंत्री अमरावती, राजू तिमांडे पूर्व विधायक राकांपा शरद गुट हिंगणघाट, तुषार भारतीय भाजपा बडनेरा, प्रीति बंड शिवसेना उद्धव बडनेरा, आनंदराव गेडाम पूर्व विधायक आरमोरी, आभा पांडे राकांपा अजित पूर्व नागपुर, याज्ञवल्क्य जिचकार कांग्रेस काटोल, ब्रिजभूषण पाझारे भाजपा चंद्रपुर, डॉ.चेतन कुटेमाटे कांग्रेस वरोरा, मुकेश जीवतोडे शिवसेना उद्धव वरोरा, डॉ.अभिलाषा गावतुरे कांग्रेस बल्लारपुर, प्रकाश मारकवार कांग्रेस बल्लारपुर, अभय लांजेवार कांग्रेस अर्जुनी मोरगांव, रमेश पुणेकर कांग्रेस मध्य नागपुर, शंकर मडावी भाजपा देवरी आमगांव, सोमदत्त करंजेकर भाजपा साकोली, अनिल बावनकर राकांपा शरद गुट तुमसर, नरेंद्र पहाडे शिवसेना उद्धव गुट भंडारा।

मान गए बागी, हटे मैदान से

विजय शिंदे पूर्व विधायक भाजपा बुलढाणा, दादाराव केचे विधायक भाजपा आर्वी, कुणाल गायकवाड चिखली, हरीश रावल कांग्रेस मलकापुर, राजू पारवे पूर्व विधायक उमरेड, संदीप बाजोरिया यवतमाल, डॉ.विष्णु उकंडे महायुति आर्णी, ययाती नाईक पुसद, डा. देवराव होली विधायक भाजपा गडचिरोली, पूर्व विधायक संजय धोटे गडचिरोली, सुदर्शन निमकर गडचिरोली, संदीप गिरे जिला प्रमुख शिवसेना उद्धव बल्लारपुर,सहेसराम कोरेटी विधायक देवरी, प्रभुदास भिलावेकर पूर्व विधायक भाजपा मेलघाट, अक्षरा लहाने भाजपा अचलपुर, गुणवंत देवपारे कांग्रेस दर्यापुर, देवानंद पवार कारंजा, डॉ.सुभाष कोरपे अकोला पूर्व, महादेव गवले शिवसेना उद्धव मूर्तिजापुर, पुष्पा इंगले वंचित आघाडी मूर्तिजापुर।

Tags:    

Similar News