विधानसभा चुनाव 2024: आज खत्म हो सकता हैं महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस
- मंत्री पद के बंटवारे के लिए फॉर्मूला तैयार
- आज बीजेपी विधायक दल की बैठक
- कल हो सकती है नए सीएम की शपथ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जारी सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक आज होनी है। विधायकों की मीटिंग में बीजेपी विधायक दल के नेता का चयन करेगी। आपको बता दें दो सप्ताह पहले एक चरण में 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हुए थे। नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए थे। लेकिन इतने दिन बाद भी बीजेपी नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन अपने सीएम चेहरे पर कोई फैसला नहीं ले पाया है। खबरों के मुताबिक बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले सत्तारूढ़ गठबंधन ने अभी तक मौजूदा कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा नहीं की है। शिंदे मंत्रालय में बड़े विभाग मिलने पर अड़े हुए है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री पद के बंटवारे के लिए 6-1 के फॉर्मूले पर बात आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इस सूत्र के अनुसार हर पार्टी के छह विधायकों पर एक मंत्री पद मिलने की खबर है। इस लिहाज से बीजेपी को सीएम के साथ सबसे अधिक मंत्री पद मिल सकते है। महायुति में बीजेपी के पास सबसे अधिक 132 विधायक है। जबकि शिवसेना के पास 57 और एनसीपी के पास 41 सीट है। शिंदे को 9-10 और पवार को 6-7 मंत्री पद मिल सकते है। पार्टी के भीतर से वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया है कि महायुति किसी शिंदे और फडणवीस के अलावा किसी तीसरे चेहरे पर दांव खेल सकती है। महाराष्ट्र का नया सीएम कोई तीसरा चेहरा हो सकता है।