महाराष्ट्र में सियासी हलचल LIVE: शिंदे पर सस्पेंस बरकरार? महायुति में शामिल, पर सरकार का हिस्सा होंगे या नहीं, शाम तक पत्ते खोलेंगे शिंदे

  • फडणवीस के हाथ महाराष्ट्र की कमान
  • राज्य में सियासी हलचल तेज
  • कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

Bhaskar Hindi
Update: 2024-12-04 07:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। बुधवार (4 दिसंबर) को महायुति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुनाव गया है। सीएम का एलान होते ही राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। यहां देखें लाइव अपडेट। 

Live Updates
2024-12-04 10:58 GMT

एकनाथ शिंदे ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे एक बार फिर सस्पेंस बढ़ गया। शिवसेना प्रमुख शिंदे ने कहा- मैं फडणवीस को बधाई देता हूं। मैं सरकार का हिस्सा बनूंगा या नहीं इसके बारे में शाम को बताऊंगा। वहीं, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा- मैं तो कल शपथ लेने वाला हूं लेकिन शिंदे का फैसला क्या होगा ये जानने के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा।

2024-12-04 10:32 GMT

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा- मैं ढाई साल पूरे होने पर बहुत खुश हूं। हमारी सरकार, महायुति सरकार, हम तीनों और हमारी टीम ने पिछले 2.5 साल में जो काम किया है, वो उल्लेखनीय है। इसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। हमें खुशी है कि हमने इतने बड़े फैसले लिए।

2024-12-04 10:30 GMT

एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने कहा- हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना बेस्ट देंगे। पार्टी से जुड़ी गतिविधियों को चंद्रशेखर बावनकुले (भाजपा प्रमुख) और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे। 


2024-12-04 10:24 GMT

महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत हुई। एकनाथ शिंदे राज्य की बहनों का जिक्र करते हुए कहा- बहनों ने हमारा खूब साथ दिया है। शिंदे ने कहा कि महायुति की जीत उनके किए हुए कामों का नतीजा हैं।

2024-12-04 10:20 GMT

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा- शिवसेना अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के प्रमुख के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है। इसके साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता अजित दादा पवार ने भी ऐसा ही एक पत्र दिया है। हमारे साथ जो निर्दलीय विधायक हैं, उन सभी ने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा है। 

2024-12-04 10:18 GMT

महायुति ने राज्यपाल को सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा- हम तीनों (देवेंद्र फडणवीस,एकनाथ शिंदे,अजित पवार) एक हैं। हम साफ मिलकर फैसला करेंगे।

2024-12-04 10:09 GMT

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि- शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे। आपको बता दें कि, कल (5 दिसंबर) महाराष्ट्र के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

2024-12-04 09:54 GMT

महायुति ने सरकार बनाने का दावा राज्यपाल को पेश कर दिया है।

2024-12-04 09:45 GMT

देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे राजभवन पहुंच चुके हैं। तीनों वरिष्ठ नेता एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं।

2024-12-04 09:40 GMT

भारतीय जनता पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, एनसीपी प्रमुख अजित पवार राजभवन पहुंच चुके हैं। फडणवीस कुछ ही देर में राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Tags:    

Similar News