क्राइम: चोरी की बाइक के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ के बाद न्यायालय में किया गया पेश
- पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया
- चोरी समेत कई गंभीर अपराध दर्ज
- आरोपी ने मारपीट कर पैसों की मांग शुरू कर दी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना में सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने का प्रयास कर रहे 2 आदतन बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि सिंधी कैम्प निवासी जयकुमार जसवानी की बाइक (एमपी 19 एमएफ 9193) बीते 6 जनवरी को जिला अस्पताल परिसर से चोरी हो गई थी, जिसकी शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई। तीन महीने तक लगातार प्रयास किए गए, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। इसी बीच 13 अप्रैल की सुबह मुखबिर ने आदतन बदमाश विक्रम पुत्र ललवा डोहर 19 वर्ष और निखिलेश पुत्र संतोष सिंह 22 वर्ष, निवासी चूंद, थाना कोटर, को मार्केट में बाइक बेचने की चर्चा करते देखा तो फौरन खबर कर दिया, लिहाजा दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया गया। उनके कब्जे से जयकुमार की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। पूछताछ के पश्चात आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। दोनों बदमाशों के खिलाफ कोलगवां, कोटर और सिविल लाइन में भी चोरी समेत कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें आरोपी जेल की हवा खा चुके हैं।
अड़ीबाजी के आरोप पर दो पकड़ाए
सिटी कोतवाली पुलिस ने दिनदहाड़े अड़ीबाजी कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है, जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक सौरव पाठक निवासी आदर्श नगर हवाई पट्टी, थाना कोलगवां, काफी समय से गाडिय़ों की सीजिंग का काम करता है, जिसे शनिवार की दोपहर 3 बदमाशों ने बहाने से ओवर ब्रिज के पास बुलाया। युवक के पहुंचते ही आरोपियों ने गाली-गलौज और मारपीट कर पैसों की मांग शुरू कर दी। इस दौरान सौरव के शोर मचाने पर जब आसपास के लोग एकत्र होने लगे तो आरोपी भाग निकले। तब पीडि़त ने फौरन कोतवाली जाकर शिकायत की, जिस पर धारा 294, 323, 327, 506 और 34 के तहत कायमी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। एक घंटे की खोजबीन के बाद आरोपी अनुज पुत्र महेन्द्र सिंह बिसेन 18 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर गली नम्बर-10 और प्रवीण पुत्र रामनरेश अहिरवार 22 वर्ष, निवासी राजेन्द्र नगर गली नम्बर-3, को पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।