शिंदे ही एक'नाथ': शिंदे गुट की बड़ी जीत, स्पीकर का फैसला- शिंदे ही रहेंगे मुख्यमंत्री, अयोग्य घोषित नहीं होंगे विधायक

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-10 04:54 GMT
Live Updates - Page 2
2024-01-10 12:13 GMT

असली शिवसेना कौन?

स्पीकर ने कहा 21 जून 2022 को जो हुआ उसे समझना होगा। दोनों गुट असली शिवसेना होने का दावा कर रहे है। 

2024-01-10 12:11 GMT

ईसी में रखे शिवसेना संविधान के आधार पर होगा फैसला

स्पीकर ने फैसले को सुनाते हुए कहा कि शिवसेना के 2018 के संविधान संशोधन को स्वीकार नहीं कर सकते है। क्योंकि 2018 में शिवसेना संगठन में चुनाव नहीं हुए थे। इसलिए असली शिवसेना को लेकर फैसला चुनाव आयोग में रखे शिवसेना के 1999 के संविधान के आधार पर ही फैसला लिया जाएगा। 

2024-01-10 11:46 GMT

सुको को स्पीकर का धन्यवाद

विधायकों की अयोग्यता मामले में फैसला सुनाते हुए स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया। 

2024-01-10 11:43 GMT

स्पीकर ने फैसला पढ़ना किया शुरू

विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर फैसला बढ़ रहे है। 

2024-01-10 11:22 GMT

सेंट्रल हॉल में फैसला सुनाएंगे स्पीकर

 स्पीकर राहुल नार्वेकर अभी विधानसभा के सेंट्रल हॉल नहीं पहुंचे, सेंट्रल हॉल में ही फैसला सुनाया जाएगा। 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर सुनाएंगे फैसला

2024-01-10 11:04 GMT

फैसला आना बाकी

विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर  शिवसेना शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता के मामले में थोड़ी देर में फैसला सुनाने वाले है। 

2024-01-10 10:18 GMT

आधे घंटे टला फैसला

विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर अब शाम 4 बजे की बजाय साढ़े चार बजे फैसला सुनाएंगे। 

2024-01-10 09:47 GMT

लाइव प्रसारण करने पर चल रहा है विचार

महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय शिवसेना अयोग्य मामले में फैसले को लेकर लाइव प्रसारण करने पर विचार कर रहा है।

2024-01-10 09:42 GMT

परिणाम योग्यता पर होना चाहिए-शिंदे

शिवसेना विधायक की अयोग्यता पर आज होने वाले फैसले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, हमारे पास बहुमत है। इसी के बलबूते पर हमें चुनाव आयोग ने असली शिवसेना के रूप में माना है। परिणाम योग्यता पर होना चाहिए। हमारी सरकार मजबूती से काम कर रही है इसलिए उनके पैरों तले जमीन खिसक गई है। मैच फिक्सिंग अगर होती तो अध्यक्ष रात में छिप कर आते लेकिन ये दिनदहाड़े आ गए हैं,वही लोग असंवैधानिक हैं।

2024-01-10 08:12 GMT

उद्धव पर शिंदे भारी

शिंदे शिवसेना गुट को 40 विधायकों का समर्थन मिला हुआ, जबकि उद्धव गुट को 15 विधायकों का सपोर्ट है। दोनों ही गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ अयोग्य घोषित करने की मांग की है।

दल बदल कानून में कुल 55 विधायकों के दो तिहाई के आंकड़ों के लिहाज से देंखे तो शिंदे गुट उद्धव गुट पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में उद्धव गुट के हाथ निराशा लगने की संभावना बढ़ जाती है। स्पीकर का फैसला शिंदे गुट के पक्ष में आया तो उद्धव गुट के विधायकों को अयोग्य ठहराया जाएगा।

वैसे आपको बता दें शिंदे गुट को इससे पहले जुलाई 2022 में फ्लोर टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट से सरकार को हरा सिंग्नल, चुनाव आयोग से मूल शिवसेना के चुनाव चिह्न मिल चुके है. यानि अधिकतर फैसले शिंदे के पक्ष में रहे है।

Tags:    

Similar News