शिंदे ही एक'नाथ': शिंदे गुट की बड़ी जीत, स्पीकर का फैसला- शिंदे ही रहेंगे मुख्यमंत्री, अयोग्य घोषित नहीं होंगे विधायक
संविधान और कानून के तहत फैसला होगा
विधायकों की अयोग्या के मामले और फैसले पर विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा संविधान और कानून के तहत फैसला होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा। सबके साथ न्याय होगा।
फैसले पर राउत का बयान
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा ये फैसला ऐतिहासिक होगा, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा, कहा पीएम मोदी को फैसले की जानकारी। उन्होंने फैसले को मैच फिक्सिंग बताया। सांसद राउत ने शिंदे सरकार को गैरकानूनी बताया।
स्पीकर-सीएम मुलाकात पर उठें सवाल
शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने फैसले के तीन पहले यानि 7 जनवरी को विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर और सीएम एकनाथ शिंदे की मुलाकात पर सवाल उठाए। इस गुपचुप बैठक को लेकर उद्धव ठाकरे गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक हलफनामा दाखिल किया गया है। शिवसेना-यूबीटी नेता सुनील प्रभु की दायर आवेदन में कहा गया है कि अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय लेने से सिर्फ तीन दिन पहले स्पीकर का एकनाथ शिंदे से मिलना बेहद अनुचित है। शिवसेना यूबीटी नेताओं ने मुलाकात के बाद स्पीकर के निर्णय लेने की प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं।
सबके साथ न्याय होगा-स्पीकर
महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा सबके साथ न्याय होगा। कानून से फैसला होगा।