संतोष कुमार हत्या मामला: सुल्तानपुर में एई संतोष कुमार की हत्या केस में पुलिस का एक्शन, दो आरोपी को एनकाउंटर के बाद दबोचा

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (एई) संतोष कुमार की हत्या मामले में रविवार तड़के पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-18 10:02 GMT

सुल्तानपुर, 18 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (एई) संतोष कुमार की हत्या मामले में रविवार तड़के पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि वारदात में शामिल दोनों आरोपी अमित और प्रदीप बिहार भागने की फिराक में हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी की, रात दो बजे दोनों अभियुक्त आते दिखे और उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।

पुलिस की गोली से अमित और प्रदीप घायल हो गए। घायल होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि बीते दिनों जल निगम के अधिशाषी अभियंता संतोष कुमार की हत्या अमित और प्रदीप ने की थी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई थी। शनिवार रात कोतवाली नगर प्रभारी को सूचना मिली कि दोनों आरोपी दूबेपुर मोड़ से बनारस रोड होते हुए बिहार भागने की फिराक में है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की।

पुलिस ने आगे कहा कि दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरु कर दी। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा के उद्देश्य से फायरिंग की। फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अमित कुमार बिहार के मधुबनी और प्रदीप सासाराम का रहने वाला है।

बता दें कि दोनों आरोपियों ने सुल्तानपुर जल निगम के इंजीनियर संतोष कुमार की उन्हीं के घर में घुसकर कर दी थी। दोनों आरोपियों ने संतोष कुमार को तब तक पीटा, जब तक उनकी जान नहीं चली गई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News