शरद पवार का बड़ा फैसला: NCP प्रमुख शरद पवार ने किया Z+ सिक्योरिटी लेने से इनकार, सीआरपीएफ अधिकारियों को लौटाया वापस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने आज Z+ सिक्योरिटी लेने से मना कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने जेड प्लस सिक्योरिटी देने का फैसला लिया था। लेकिन पवार ने सुरक्षा लेने से इनकार कर सीआरपीएफ के अधिकारियों को वापस लौटा दिया है। शरद पवार की सिक्योरिटी के लिए CRPF के 58 कमांडो तैनात किए जाने थे।
सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार ने कहा कि वह Z+ सुरक्षा लेने से पहले यह देखेंगे कि उनपर किस तरह का खतर है, इसके बाद ही वह कोई फैसला लेंगे। उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्रालय के ऑफिसर्स से जानकारी भी मांगी है।
महाराष्ट्र चुनाव से पहले पवार की जासूसी?
जानकारी के अनुसार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार को केंद्र सरकार की तरफ से Z+ सुरक्षा दी गई थी। जिसके बाद पवार ने 23 अगस्त को एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यह सिक्योरिटी उन्हें इसलिए दी गई है ताकि उनकी जासूसी की जा सके। उन्होंने कहा, “गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने मुझे बताया कि सरकार ने तीन व्यक्तियों को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है और मैं उनमें से एक था। मैंने पूछा कि अन्य दो कौन हैं। मुझे बताया गया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं।”
शरद पवार ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि-‘‘चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसलिए यह मेरे बारे में प्रामाणिक जानकारी हासिल करने का जरिया हो सकता है।’’