गेंहू-चावल के दामों पर मिलेगी राहत, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, ओपन मार्केट पर करेगी बिक्री
- सरकार का बड़ा फैसला
- ओपन मार्केट में होगी गेंहू-चावल की बिक्री
- गेंहू-चावल के दामों पर मिलेगी राहत
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देश में चारों तरफ मंहगाई से लोग परेशान है। टमाटर के दाम तो आसमान छू रहे हैं जिसका असर जनता की जेब पर सीधा दिखाई दे रहा है। लेकिन इसी बीच राहत भरी खबर है कि देश में गेंहू और चावल के दामों में भविष्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। सरकार ने इसके लिए ओपन मार्केट में गेंहू और चावल को बेचने का प्लान बनाया है।
खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ओपन मार्केट में अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल की बिक्री करने जा रही है। सरकार अपने गोदामों में मौजूद गेहूं और चावल ओपन मार्केट में बेचेगी।
देश में मंहगाई की मार
देश में बीते दिनों से ही खाद्य साम्रागी के तेजी से दाम बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए लगातार मांग की जाती रही है कि सरकार इस दिशा में कठोर कदम उठाए। बता दें सरकार ने हाल ही में चावल के इंपोर्ट पर बैन लगाने का निर्णय लिया था। ताकि चावल की तेजी से बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाया जा सके।
सरकारी गोदाम में गेंहू का स्टॉक
जानकारी के अनुसार एक अगस्त को सरकार के गोदामों में 28.3 मीट्रिक टन का स्टॉक था जो एक बर्ष पहले 26.6 मीलियन मीट्रिक टन हुआ करता था। सरकार के इस फैसले से पहले ट्रेडर्स भी लगातार यह मांग कर रहे थे कि सरकार को अपने स्टॉक से गेंहू को ओपन मार्केट में बेचना चाहिए। ताकि त्योहार के सीजन में सप्लाई बनी रहे ताकि गेंहू की कमी को कम किया जा सके। सरकार द्वारा लिया गया फैसला इसी को ध्यान में रखकर लिया गया है।