200 रूपये सस्ता मिलेगा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन पर सरकार ने दी बड़ी राहत

  • सरकार का बड़ा फैसला
  • घरेलू सिलेंडरों पर सरकार देगी 200 रुपये की सब्सिडी
  • कैबिनेट मीटिंग में लिया गया फैसला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-29 10:07 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने मंहगाई से परेशान जनता को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में पर 200 रूपये तक की कटौती की है। सरकार के फैसले के अनुसार सब्सिडी केवल उज्जवला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को दी जाएगी। माना जा रहा है सरकार ने रक्षाबंधन पर लोगों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। 

कैबिनेट की मीटिंग में हुआ निर्णय

एलपीजी सिलेंडरों की कीमत कम करने का फैसला पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने  कैबिनेट की मीटिंग के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया ह। रक्षा बंधन के मौके पर देश की महिलाओं को यह पीएम नरेंद्र मोदी का तोहफा है। 

सरकार के अनुसार, उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत 200 रूपये कम होंगी। सरकार पहले से ही उज्जवला योजना के तहत 200 रूपये की सब्सिडी दे रही थी। अब इसमें 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी और दी जाएगी।

2016 में हुई थी उज्जवला योजना की शुरुआत 

उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी एक साल में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। बता दे पीएम उज्जवला योजना की शुरूआत साल 2016 में की गई थी। इस योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन देती है। 

एलपीजी सिलेंडरों की कीमत 

अगस्त माह की पहली तारीख को देश के प्रमुख शहरों में घरेलू सिलेंडरो की कीमत इस प्रकार थी। 

           

शहर        

दाम ( रूपये में)

दिल्ली 

1103

मुंबई 

1102.50

कोलकाता 

1129

चेन्नई 

1118.50

भोपाल

 1108.50

पटना

 1201

रायपुर 1174











Tags:    

Similar News