Haryana ED Raid: अवैध खनन मामले में ईडी का एक्शन, सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार किया
- ईडी ने शुक्रवार देर रात यह कार्रवाई की है
- ईडी ने उनके बेटे को भी हिरासत में लिया है
- ईडी टीम विधायक को अंबाला लेकर गई है
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा में खनन घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने शुक्रवार देर रात सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही ईडी ने उनके बेटे को भी हिरासत में लिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, टीम विधायक को अंबाला लेकर गई है।
इस गिफ्तारी पर हरियाणा के मंत्री सुभाष सुधा ने कहा, "सरकार गलत काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। यह कार्रवाई सरकारी अधिकारियों द्वारा की गई है। इसका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है।
#WATCH | Chandigarh: On Haryana Congress MLA Surender Panwar arrested by ED in an illegal mining case, Haryana Minister Subhash Sudha says, "The government will take action against the wrongdoer. The action has been taken by the government authorities...It has nothing to do with… pic.twitter.com/cnmK4NEqNL
— ANI (@ANI) July 20, 2024
इससे पहले ईडी की टीम ने गुरुवार को हरियाणा के विधायक राव दान सिंह के यहां छापेमारी की थी। ईडी ने करीब 15 स्थानों पर रेड मारी थी और यह काईवाई बहादुरगढ़ में 15 घंटे, जबकि गुरुग्राम आवास में 24 घंटे तक चली थी। बता दें कि, राव पूर्व सीएम भपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं।
इस मामले में पहले भी कार्रवाई
आपको बता दें कि, पिछले दिनों अवैध खनन से जुड़े मामले में सुरेंद्र पंवार, यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान ईडी पवार के घर से कई सारे दस्तावेज लेकर गई थी। यह मामला यमुनानगर क्षेत्र में सिंडिकेट द्वारा लगभग 400-500 करोड़ रुपए के अवैध खनन से संबंधित है।
इससे पहले जनवरी में ईडी ने खनन के मामले में ही हरियाणा के यमुनानगर से पूर्व विधायक और इनेलो नेता दिलबाग सिंह, सुरेंद्र पंवार और अन्य सहयोगियों के 20 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई पांच दिनों तक चली थी, जिसके बाद दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। हालांकि, दिलबाग सिंह को हालांकि कोर्ट से जमानत मिल चुकी है।