बारिश ने मचाया हाहाकार, पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार बंद हुआ उत्तराखंड का बद्रीनाथ हाईवे, गुजरात में भी भारी बारिश, मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम
- एक बार फिर से बंद हुआ बद्रीनाथ हाईवे
- हिमाचल और गुजरात में कई लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मानसून का आगमन इस साल देश में थोड़ी देरी से हुआ। लेकिन अपनी एंट्री के एक हफ्ते में ही इसने कई राज्यों में तबाही मचा दी है। गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल जैसे कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की वजह से बाढ़ समेत लैंडस्लाइड देखने को मिले हैं। जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई। लेकिन इस नए महीने में जहां कुछ राज्यों को बारिश से राहत मिली है। वहीं कई राज्यों में अभी लगातार एक हफ्ते भारी बारिश का अलर्ट है।
एक बार फिर से बंद हुआ बद्रीनाथ हाईवे
पिछले महीने के आखिरी कुछ दिनों की तरह इस महीने में भी उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है। जिसकी वजह से शनिवार को चमोली में दूसरा लैंडस्लाइड आया। जबकि खाचड़ा नाले में पानी बढ़ने की वजह से लंबागढ़ में बद्रीनाथ हाईवे एक बार फिर से पिछले 13 घंटों से बंध है। यह हाईवे पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार बंद हुआ है। इससे पहले 29 जून को हुए लैंडस्लाइड की वजह से हाईवे 17 घंटों तक बंद रहा था।
हिमाचल और गुजरात में कई लोगों की मौत
जबकि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी पिछले कुछ दिनों से बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। गुजरात में तो पिछले 30 घंटों से लगातार बारिश जारी है। जिसकी वजह से अहमदाबाद की एक सड़क घंस गई और गहरा गड्डा हो गया। जबकि जूनागढ़ में एक छोटा पुल पानी में बह गया। इस दौरान गुजरात में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं हिमाचल प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में बारिश की वजह से 24 लोगों की मौत हुई है।
अगले 24 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटों में असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, केरल, उत्तराखंड और तमिलनाडु में भारी बारिश होने वाली है। वहीं मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तरप्रदेश में हल्की बारिश होगी। जबकि, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम साफ रहने वाला है
मध्य प्रदेश में बदलेगा मौसम
मानसून ने एक सप्ताह की देरी से एंट्री जरुर मारी लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में पिछले महीने समान्य से 13 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। नरसिंहपुर, निवाड़ी, भिंड, मुरैना समेत कई जिलों में महीने के अंत में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे। उसी तरह शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। लेकिन रविवार से मानसून की रफ्तार धीमी हो जाएगी। जो 4 जुलाई को एक साइकोनिक सिस्टम के एक्टिव होने से दोबारा वापसी कर सकता है।