'घाटी' में पीएम: पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे के चलते घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- जम्मू कश्मीर में दो दिवसीय दौरे पर एम मोदी
- विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, भोपाल। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी का यह पहला दौरा। इस दौरान पीएम मोदी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में युवाओं के सशक्तिकरण और जम्मू कश्मीर में बदलाव कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम
केंद्र शासित प्रदेश में पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर की डल झील के किनारे आयोजित योग कार्यक्रम में 7000 से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां बीते दो दिनों से शुरू हो गई थी। इसमें प्रतिभागियों को पीएम मोदी की ओर से होने वाले सभी योगासनों का प्रशिक्षण दिया गया है। अधिकारियों ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी की शांतिपूर्व यात्रा के लिए यहां के कई इलाकों में अधिक संख्या के साथ सुरक्षाबल की तैनाती की गई हैं।
एसकेआईसीसी से जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि एसकेआईसीसी में जांच और छानबीन अभियान मंगलवार को पूरा हो गया है। एसकेआईसीसी के सभी अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों और ड्यूटी पर तैनात अन्य लोगों की जांच भी पूरी हो गई है। इसके अलावा कार्यक्रम में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बैकग्राउंड की भी सुरक्षा जांच पूरी हो चुकी है।
ड्रोन्स और क्वाडकॉप्टर्स
सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से श्रीनगर पुलिस ने ड्रोन और क्वाडकॉप्टर्स के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस बारे में श्रीनगर पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "ड्रोन नियमावली, 2021 के नियम 24(2) के अनुसार, ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए श्रीनगर शहर को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है।"