पहले धमकी, अब गिरफ्तारी: पप्पू यादव को फोन पर धमकाने वाला दिल्ली से हुआ गिरफ्तार, आरोपी का नहीं है लॉरेंस गैंग से नाता

  • पप्पू यादव को फोन पर धमकाने वाला दिल्ली से हुआ गिरफ्तार
  • आरोपी का नहीं है लॉरेंस गैंग से नाता
  • दुबई के नंबर से किया था कॉल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-02 13:45 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पुलिस ने शनिवार 2 नवंबर को लोकसभा सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान महेश पांडे के रूप में हुई है, जो किसी गिरोह से जुड़ा नहीं है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। बीते 28 अक्टूबर को बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी थी। जिसके बाद उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस ने हाट थाने में एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद जांच शुरु हुई। गिरफ्तारी के बाद जिस मोबाइल और सिम का प्रयोग सांसद पप्पू यादव को कॉल करने के लिए किया गया था उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

आरोपी की गिरफतारी के बाद पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा, "आरोपी पहले भी कई बड़े नेताओं के साथ काम कर चुका है। जब उसे पता चला कि पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी है, तो उसने योजना बनाई और लोकसभा सांसद को जान से मारने की धमकी दी।" पुलिस की ओर से बताया गया कि पप्पू यादव को जिस फोन नंबर से फोन किया जा रहा था वह महेश की साली जो कि यूएई में रह रही है उसके नाम पर था। उसने अपनी साली के नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोकसभा सांसद को धमकी भरे कॉल किए थे।

आपको बता दें, बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई बड़े नेता और अभिनेताओं को मिली धमकी के बाद बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट के सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने पोस्ट के जरिए पूरे लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, "अगर कानून अनुमति देता है तो महज 24 घंटे के भीतर पूरे लॉरेस बिश्नोई गैंग को खत्म कर दूंगा।" 

पप्पू यादव के इस पोस्ट के वायरल होते ही उन्हें जान से मारने की धमकियां आना शुरु हो गई थी। जिसके चलते उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने अपनी 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा को 'जेड' में अपग्रेड करने की मांग के अलावा, बिहार भर में होने वाले सभी समारोहों में पुलिस एस्कॉर्ट की भी मांग की थी।

Tags:    

Similar News