हाथरस भगदड़ कांड: हादसे पर अब भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने किया नया खुलासा, कहा - सत्संग में जहरीले स्प्रे की वजह से लोगों की गई जान

  • देश में हाथरस भगदड़ काड़ को लेकर बवाल
  • नारायण हरि के वकील का नया खुलासा
  • सत्संग में जहरीले स्प्रे से हुई लोगों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-07 10:04 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाथरस में नारायण हरि उर्फ बाबा सूरजपाल के सत्संग में भगदड़ मचने से 126 लोगों की मौत पर बवाल मच रहा है। इस बीच हादसे को लेकर अब नारायण हरि के वकील एपी सिंह ने नया खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि हाथरस कांड के जरिए नारायण हरि के सत्संग को कलंकित करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। एपी सिंह ने कहा कि सत्संग में कुछ लोग अपने पास जहरीले स्प्रे थे। जिसके चलते लोगों को सांस लेने में तक्लीफ होने लगी थी। इसके बाद सत्संग में भगदड़ मचने से लोगों की जान चली गई।

बाबा के वीकल का चौंकाने वाला दावा

इसके अलावा वकील एपी सिंह का कहना है कि घटनास्थल के सड़क का पहले और बाद के सीसीटीवी फुटेज को सीज किया जाना चाहिए। उन्होंंने कहा कि इस घटना में एसआईडी की जांच काफी मायने रखती है। हाथरस में भगदड़ को अंजाम देने वाले लोग गाड़ियों से फरार हो गए थे।

भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने इस हादसे को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि सत्संग में जहरीले और नशीले स्प्रे का प्रयोग किया गया था। लोगों को सांस लेने में तक्लीफ महसूस होने लगी। जिसके बाद भगदड़ मचने से 126 लोगों की मौत हो गई। एपी सिंह ने आरोप लगाया कि समागम में 12 से 15 लोगों अपने साथ स्प्रे लेकर पहुंचे थे। इस वजह से लोगों का दम घुटने लगा। जिसके बाद लोगों की जान चली गई। इसके अलावा उन्होंने घटनास्थल के पार रोड के पहले और बाद के सीसीटीवी फुटैज को सीज करने की बात भी कही।

पुलिस की गिरफ्त में घटना का मुख्य आरोपी

हाथरस कांड में यूपी पुलिस ने सत्संग में भगदड़ की घटना के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादस में 126 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में से अधिकांश महिलाएं थीं। यूपी पुलिस ने मामले में भोला बाबा के मुख्य सेवादर मधुकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके उसे मुख्य आरोपी बनाया है। पुलिस ने मधुकर के बारे में जानकारी देने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया था। कहा जा रहा है कि मधुकर समेत अन्य छह लोग सत्संग आयोजन समिति के सदस्य थे। बता दें, हाथरस में 2 जुलाई को स्वयंभू संत और उपदेशक नारायण साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा' के सत्संग में भगदड़ मची थी।

Tags:    

Similar News