योगी आदित्यनाथ की चुप्पी 72 घंटे बाद खत्म, आज करेंगे चार जनसभाएं

योगी आदित्यनाथ की चुप्पी 72 घंटे बाद खत्म, आज करेंगे चार जनसभाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-19 08:26 GMT
योगी आदित्यनाथ की चुप्पी 72 घंटे बाद खत्म, आज करेंगे चार जनसभाएं
हाईलाइट
  • चुनाव आयोग की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगा 72 घंटे का बैन सुबह 6 बजे खत्म हो गया है।
  • योगी आज संभल
  • फिरोजाबाद
  • इटावा और हरदोई में लोगों को संबोधित करेंगे।
  • योगी बोले की बीते 72 घंटों में मैंने चुनाव आयोग के आदेश को मानकर उसका सम्मान किया।

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। चुनाव आयोग की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगा 72 घंटे का बैन सुबह 6 बजे खत्म हो गया है। बैन खत्म होने के बाद योगी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे आस्था का अधिकार संविधान देता है, इसका प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता। इसके अलावा योगी ने ट्वीट कर हनुमान जयंती की बधाई दी। आयोग द्वारा लगाई गई 72 घंटे की चुप्पी पर योगी बोले की बीते 72 घंटों में मैंने चुनाव आयोग के आदेश को मानकर उसका सम्मान किया। बता दें कि योगी पर अली और बजरंगबली वाले बयान के चलते आयोग ने 72 घंटे का बैन लगाया था।

 


आज करेंगे चार रैलियां
72 घंटे से चुप्पी साधे मुख्यमंत्री योगी बैन खत्म होने के बाद आज चार चुनावी रैलियां करेंगे। योगी संभल, फिरोजाबाद, इटावा और हरदोई में लोगों को संबोधित करेंगे। अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हनुमान जयंती की बधाई देते हुए योगी ने लिखा कि हनुमान जी में मेरी अटूट आस्था है और संकटमोचन में इस आस्था के बीच कोई नहीं आ सकता उनका दृढ़ संकल्पित, समर्पित जीवन मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत है, नासै रोग हरै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।। अतुलित भक्ति और अपरिमित शक्ति के प्रतीक श्री हनुमान जी की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं।

 

Tags:    

Similar News