फ्लोर टेस्ट: जानें विधानसभा में कैसे साबित होता है बहुमत ? टाई होने पर कौन करता है वोट

फ्लोर टेस्ट: जानें विधानसभा में कैसे साबित होता है बहुमत ? टाई होने पर कौन करता है वोट

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-20 03:22 GMT
फ्लोर टेस्ट: जानें विधानसभा में कैसे साबित होता है बहुमत ? टाई होने पर कौन करता है वोट
हाईलाइट
  • क्या होती फ्लोर टेस्ट की पूरी प्रक्रिया ?
  • टाई होने की स्थिति में कौन करता है वोट ?
  • विधानसभा में कैसे साबित होता है बहुमत ?

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासी हलचल आज थम सकती है ! सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को आज (शुक्रवार) विधानसभा सत्र बुलाकर शाम 5 बजे बहुमत साबित करने के लिए कहा है। अगर कमलनाथ सरकार को सदन में बहुमत मिलता है तो सरकार सुरक्षित रहेगी। वहीं अगर सदन में संख्या बल नहीं मिला तो कमलनाथ सरकार गिर जाएगी। आइये आपको बताते हैं कि फ्लोर टेस्ट से जुड़ी अहम जानकारी...

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कमलनाथ आज देंगे इस्तीफा ! दिग्विजय ने कहा, हमारे पास बहुमत नहीं

 

 

 

Tags:    

Similar News