सिंघु बॉर्डर पर थम नहीं रही हिंसा, निहंगों ने एक युवक का पैर तोड़ा
किसान आंदोलन हिंसा सिंघु बॉर्डर पर थम नहीं रही हिंसा, निहंगों ने एक युवक का पैर तोड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसान आंदोलन अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। हाल ही में सिंघु बॉर्डर पर निहंगो ने लखबीर सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया था। उसके दोनों हाथ और पैर काट दिए गए थे। जिससे लखबीर ने दम तोड़ दिया था। कुछ ऐसे ही घटना फिर सामने आई है, निहंगों ने मनोज पासवान नाम के युवक पर जानलेवा हमला किया तथा मारकर पैर तोड़ दिए हैं। खबरों के मुताबिक मनोज अपने वाहन से मुर्गियों को लेकर जा रहा था। तभी निहंगों ने उसे रोक लिया और मुफ्त में मुर्गी लेने की बात कर दी। जब इसको लेकर मनोज ने मना कर दिया, फिर निहंगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और मनोज के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए पैर ही तोड़ दिया। इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने एक निहंग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूरे मामले की जांच स्थानीय थाना कुंडली पुलिस कर रही है। डीएसपी राव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर मैन स्टेज के पीछे निहंग सरदारों के कपड़ों में एक शख्स ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है। वहीं निहंग सरदारों के कपड़ों में जो शख्स था। उसकी पहचान हो चुकी है। आरोपी का नाम नवीन है जो गगसीना गांव करनाल जिले का रहने वाला है।
लखबीर के साथ भी निहंगों ने की थी बर्बरता
आपको बता दें इससे पहले निहंगों का क्रूर चेहरा सामने आया था। लखबीर सिंह नाम के दलित युवक के साथ कायराना हरकत कर मौत के घाट उतार दिया था। बता दें कि लखबीर के दोनों हाथ व पैर को काटकर निहंगों ने बैरिकेड पर टांग दिया था। उस घटना के बाद पुलिस ने नारायण सिंह और भगवंत को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है। इस हत्या के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने सिंघु बॉर्डर घटना को साजिश करार दिया था और कहा था कि केंद्र सरकार आंदोलन को खत्म करने का में जुटी है।