बागियों पर CM योगी का एक्शन- मंत्रिमंडल से बर्खास्त राजभर, बेटे पर भी गाज

बागियों पर CM योगी का एक्शन- मंत्रिमंडल से बर्खास्त राजभर, बेटे पर भी गाज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-20 05:51 GMT
बागियों पर CM योगी का एक्शन- मंत्रिमंडल से बर्खास्त राजभर, बेटे पर भी गाज

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के परिणामों से पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल पिछड़ा वर्ग कल्याण-दिव्यांग जन कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिखकर राजभर को बर्खास्त करने की सिफारिश की थी। हालांकि खुद राजभर ने सीएम योगी के इस फैसले का स्वागत किया है। इसके साथ ही  राजभर के जिन नेताओं को राज्य में मंत्री पद का दर्जा दिया गया था, उन्हें योगी आदित्यनाथ ने वापस लेने की भी सिफारिश कर दी है।

बता दें कि ओपी राजभर योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण-दिव्यांग जन कल्याण मंत्री थे। बीते काफी लंबे समय से वह भारतीय जनता पार्टी और खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बोलते रहे हैं, जिसकी आलोचना होती रही है। कई बार ओपी राजभर ने ऐसे बयान भी दिए हैं जो बीजेपी के लिए मुसीबत बने हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के हक में गए हैं। ऐसे में अब जब एग्जिट पोल के नतीजे सामने हैं और चुनावी प्रक्रिया लगभग खत्म ही हो गई है तो यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है। इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर की भी निगम के अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी है। ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के अन्य सदस्य जो विभिन्न निगमों और परिषदों में अध्यक्ष व सदस्य हैं सभी को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ही ओम प्रकाश राजभर ने पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का प्रभार छोड़ने की पेशकश की थी। हालांकि, तब उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया था। राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया हैं। ये पार्टी साल 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले BJP के साथ आई थी। हालांकि, जब से सरकार बनी है तभी से ओम प्रकाश राजभर सरकार के खिलाफ बयान देते रहे हैं।

Tags:    

Similar News