चीन मसले पर बुधवार को भी हो सकता है लोक सभा में हंगामा
नई दिल्ली चीन मसले पर बुधवार को भी हो सकता है लोक सभा में हंगामा
- चीन के रिश्ते को लेकर पलटवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और चीन की सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के मुद्दे पर बुधवार को भी लोकसभा में हंगामा हो सकता है। राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मसले पर विपक्ष सरकार को सदन में घेरने की तैयारी कर रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के लोक सभा सांसद मनीष तिवारी ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में पड़ोसी देश चीन के साथ लगते सीमावर्ती क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
आपको बता दें कि इस मसले पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को ही संसद के दोनों सदनों लोक सभा और राज्य सभा में बयान दे चुके हैं। मंगलवार को ही केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने राजीव गांधी फाउंडेशन और चीन के रिश्ते को लेकर पलटवार करते हुए कांग्रेस से कई सवाल भी पूछे थे।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.