सीतापुर: ड्यूटी की बात पर भड़का हेड कांस्टेबल, बीच सड़क पर दरोगा को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल
सीतापुर: ड्यूटी की बात पर भड़का हेड कांस्टेबल, बीच सड़क पर दरोगा को डंडे से पीटा, वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क, सीतापुर। कोरोना संकट से निटपने के लिए पूरा देशभर लॉकडाउन है। ऐसे में जगह-जगह यातायात चेकिंग के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं, लेकिन यूपी के सीतापुर जिले में वर्दी का शर्मनाक चेहरा देखने को मिला है। यहां मंगलवार को एक हेड कांस्टेबल ने सीनियर सब-इंस्पेक्टर (एसएसआई) पर डंडे से हमला कर दिया। सरेआम बीच सड़क पर कांस्टेबल ने दरोगा को डंडे से पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है। जिसके बाद हेड कांस्टेबल को निलंबित कर उसके खिलाफ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में FIR भी दर्ज की गई है।
WATCH: A head constable and a senior inspector with @Uppolice posted in Sitapur started fighting publicly on duty.
Officials say the constable has been suspended with immediate effect, An FIR is being registered and strict action will be taken. pic.twitter.com/sBJGKLomdj
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) April 21, 2020
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एल.आर. कुमार ने कहा, घटना कोतवाली नगर इलाके में आरएमपी तिराहे की है। एसएसआई रमेश चौहान ने लॉकडाउन के दौरान सही चेकिंग नहीं करने के लिए हेड कांस्टेबल रामआसरे को डांटा, जिसके बाद पुलिसकर्मी उत्तेजित हो गया और उसने अपने सीनियर पर कई बार लाठी से हमला किया। वहीं किसी ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया, कुछ घंटों बाद ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें हेड कांस्टेबल वरिष्ठ पुलिसकर्मी को डंडे से मारता दिखाई दे रहा है।
PM किसान योजना: लॉकडाउन में 8.89 करोड़ किसानों को राहत, सरकार ने भेजे 17,793 करोड़ रुपए
ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर आराम फरमा रहा था कांस्टेबल
इस मामले पर एसपी ने कहा, कोतवाली थाना क्षेत्र में तैनात रमेश चौहान मंगलवार सुबह राउंड पर निकले और उन्होंने हेड कांस्टेबल रामआसरे को एक कुर्सी पर बैठा पाया। बैरिकेड्स पर चेकिंग का संचालन ठीक से करने के लिए कहने पर उन्हें उनके जूनियर ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
#सीतापुर-थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में हे0का0 द्वारा उपनिरीक्षक से की गई मारपीट के सम्बंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय सीतापुर द्वारा दी गई बाईट।@Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @Igrangelucknow pic.twitter.com/mcGZ6ApTYb
— sitapur police (@sitapurpolice) April 21, 2020
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत और एक लोक सेवक पर हमला करने के आरोप में पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने यह भी कहा कि रामआसरे के खिलाफ एक विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारी ने कहा, उसे या तो बर्खास्त कर दिया जाएगा या उसे उसकी रैंक से डिमोट कर दिया जाएगा।
राहुल का वार- भूखे मर रहे गरीब, चावल से बन रहा अमीरों का सैनिटाइजर