यूपी के बहराइच में 20 लोगों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 15 लापता
यूपी के बहराइच में 20 लोगों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 15 लापता
Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-28 07:20 GMT
हाईलाइट
- उत्तर प्रदेश के बहराइच में किसानों से भरी नाव सरयू नदी में पलटी
- करीब 20 किसान धान की रोपाई करने के लिए नाव से सरयू नदी के पार जा रहे थे
- मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमले के आला अफसर मौजूद
डिजिटल डेस्क, बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को सरयू नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। यहां 20 लोगों से भरी एक नाव सरयू नदी में पलट गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 15 अभी भी लापता हैं। हालांकि चार लोग तैरकर सुरक्षित बाहर आ गए हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Bahraich: Boat carrying 20 people overturns in Saryu river. 1 body recovered, rescue operation underway.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2019
जानकारी के मुताबिक, नाव में करीब 20 किसान सवार थे। ये सभी धान की रोपाई करने के लिए नाव से सरयू नदी के पार जा रहे थे, बीच नहीं में ही उनकी नाव पलट गई। हालांकि मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमले के अफसर मौजूद हैं। हादसे में एक किसान का शव मिल गया है, जबकि 4 किसान तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए।