Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-05 03:56 GMT
हाईलाइट
  • शोपियां के नरवानी इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

डिजिटल डेस्क, शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी में एक आतंकी ढेर हो गया। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए।  

दरअसल सुरक्षाबलों को शोपियां के नरवानी इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया। 

इससे पहले जम्मू कश्मीर के बडगाम में रविवार को सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। मारे गए आतंकी का नाम जरार था, जो पाकिस्तान के संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था। मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए थे। पिछले महीने एक शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में अंसार गजवात-उल-हिंद (एजीएच) के चार आतंकी मारे गए थे। पुलवामा में हुई मुठभेड़ में इस नए आतंकी संगठन का कमांडर जाकिर मूसा मारा गया था।

Tags:    

Similar News