Video: लॉकडाउन में पिता लालू को याद कर भावुक हुए तेजप्रताप, बोले-बिहार को आपकी जरूरत

Video: लॉकडाउन में पिता लालू को याद कर भावुक हुए तेजप्रताप, बोले-बिहार को आपकी जरूरत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-15 08:38 GMT
Video: लॉकडाउन में पिता लालू को याद कर भावुक हुए तेजप्रताप, बोले-बिहार को आपकी जरूरत

डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव लॉकडाउन के दौरान अपने पिता को बहुत मिस कर रहें। उन्हेंने अपने ट्विटर एकाउंट पर कई वीडियो अपलोड किए हैं, जिसमें वे अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गए। तेजप्रताप ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा है, पापा हमें आपकी जरूरत है और पूरे बिहार को भी है।

तेजप्रताप ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में तेजप्रताप यादव अपने पापा लालू प्रसाद को याद करते हुए भावुक दिख रहे है। तेज प्रताप यादव ने जो वीडियो शेयर किये है उसमें उन्होंने कहा है, पापा मुझे आपकी बहुत याद आ रही है, मुझे नहीं पता कि आप वहां पर कैसे रहते होंगे।

उन्होंने कहा, इस समय देश में लॉकडाउन है, सब बच्चे अपने माता-पिता के साथ इस मुश्किल वक्त में घर में हैं। ऐसे में मुझे अपने पिता की बहुत याद आ रही है। तेजप्रताप वीडियो में कह रहे हैं, पापा को वहां खाना मिलता है या नहीं, क्या करते होंगे। अभी तो मैं उनके पास जा भी नहीं सकता हूं। भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि मेरे पिता जल्द से जल्द वापस आ जाएं।

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से वे रिम्स में भर्ती हैं।

Covid19: मप्र में इंदौर बना कोरोना का केंद्र, 117 नए मरीजों के साथ कुल मामले 544 हुए

Tags:    

Similar News