लालू ने CBI जांच रोकने के लिए जेटली से मांगी थी मदद, नीतीश सरकार गिराने का किया था वादा: सुशील मोदी

लालू ने CBI जांच रोकने के लिए जेटली से मांगी थी मदद, नीतीश सरकार गिराने का किया था वादा: सुशील मोदी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-17 08:35 GMT
लालू ने CBI जांच रोकने के लिए जेटली से मांगी थी मदद, नीतीश सरकार गिराने का किया था वादा: सुशील मोदी
हाईलाइट
  • RJD अध्यक्ष लालू यादव पर सुशील मोदी का बड़ा हमला। 
  • मदद के बदले नीतीश सरकार गिराने का किया था वादा।
  • सुशील मोदी ने कहा
  • लालू ने CBI जांच में अरुण जेटली से मांगी थी मदद।

डिजिटल डेस्क, पटना। चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बड़ा हमला बोला है। बुधवार को लालू यादव पर कई संगीन आरोप लगाते सुशील मोदी ने कहा, वह अपने स्वार्थ के लिए पांव पकड़ सकते हैं गिड़गिड़ा सकते हैं। सुशील मोदी ने ये भी खुलासा किया कि, लालू यादव ने सीबीआई जांच रोकने के लिए अरुण जेटली से मदद मांगी थी और बदले में नीतीश सरकार गिराने का वादा भी किया था।

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुशील मोदी ने लालू प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा, लालू ने अरुण जेटली से कहा था कि नीतीश परिस्थितियों के सीएम हैं। लालू यादव ने अपने दूत प्रेम गुप्ता को अरुण जेटली के पास मदद के लिए भेजा था। प्रेम गुप्ता ने जेटली से बातचीत के दौरान कहा था अगर सीबीआई चार घोटाला मामले में अपील न करे तो वह नीतीश की सरकार गिरा देंगे। 24 घंटे में नीतीश कुमार का इलाज बिहार में कर देंगे। 

सुशील मोदी ने ये भी कहा, ऐसे किसी भी प्रस्ताव को जेटली ने मानने से इंकार कर दिया था क्योंकि सीबीआई ऑटोनोमस बॉडी है। जेटली ने लालू की बात सुनने के बाद यह कहते हुए मदद करने से मना कर दिया था कि, सीबीआई स्वायत्त संस्था है और वह इस मामले में दखल नहीं दे सकते हैं। मैं कोई मदद नहीं कर सकता। बातचीत के बारे में नीतीश कुमार को पता चल गया था। जेटली और संजय झा के जरिए मुझे इस बात की जानकारी मिली थी।

आपको बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में रांची के जेल में बंद हैं। सुशील मोदी ने कहा, वह जेल में बन्द हैं लेकिन बिहार की राजनीति प्रभावित करने की कोशिश करते हैं। लालू अपने मुकदमे को खत्म करने के लिए नीतीश कुमार के खिलाफ एक तरह से साजिश रच रहे थे। वहीं बिहार में लालू यादव से समर्थन को लेकर सुशील मोदी ने कहा, किसी कीमत पर बीजेपी आरजेडी के साथ हाथ नहीं मिला सकती है। गौरतलब है कि लालू अपने भाषण और रैलियों में संघ के खिलाफ हमला बोलते रहे हैं। अपनी रैलियों में वह अक्सर संघ को ब्राह्मणवादी भी करार देते हैं।

Tags:    

Similar News