किसानों के रुख में कुछ नरमी, किसान नेता ने केंद्र सरकार पर लगाया बहस से भागने का आरोप
सरकार की अपील के बाद किसानों के रुख में कुछ नरमी, किसान नेता ने केंद्र सरकार पर लगाया बहस से भागने का आरोप
- मुद्दों पर बहस करें मोदी सरकार: टिकैत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार लोकसभा सदन में कृषि कानूनों की वापसी वाला विधेयक पेश करने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी थी। सरकार की अपील के बाद किसानों के रुख में कुछ नरमी जरूर देखने का आई है लेकिन किसानों का आंदोलन अभी जारी है। एक दिन पहले मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब एमएसपी के समर्थक थे वह किसानों के हितों की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कानून चाहते थे। उन्होंने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर मुद्दे पर बहस से भागने का आरोप लगाया था
किसान नेता राकेश टिकैत ने बातचीत में कहा है कि जब तक सरकार एमएसपी कानून की गारंटी नहीं देती और एक साल के किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर केस लगे है उन्हें वापस करने और मुआवजा देने की मांग की है जो किसान की किसान आंदोलन के वक्त शहीद हो गए थे। खबरों के मुताबिक करीब 750 से अधिक किसानों की मौत किसान आंदोलन की मौत हो गई थी। किसानों पर से मुकदमे वापस नहीं होते और मुआवजे का मुद्दा हल नहीं हो जाता आंदोलन जारी रहेगा।