एसकेएम की बैठक खत्म, सरकार के प्रस्ताव पर किसानों को चाहिए स्पष्टीकरण, बुधवार होगी अगली बैठक

नई दिल्ली एसकेएम की बैठक खत्म, सरकार के प्रस्ताव पर किसानों को चाहिए स्पष्टीकरण, बुधवार होगी अगली बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-07 13:00 GMT
एसकेएम की बैठक खत्म, सरकार के प्रस्ताव पर किसानों को चाहिए स्पष्टीकरण, बुधवार होगी अगली बैठक
हाईलाइट
  • केंद्र ने माना किसानों के अधिकतर मांगो को
  • बुधवार को एकबार फिर संयुक्त किसान मोर्चा की होगी बैठक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि के मुद्दो को लेकर सिंघु बॉर्डर पर हुई किसानों की बैठक खत्म हो गई और संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के दौरान केंद्र सरकार ने किसान संगठनों को जवाब दिया है। जिसमें किसानों की अधिक्तर मांगो को मान लिया गया है। हालांकि किसानों ने इसपर कुछ स्पष्टीकरण मांगा है। संयुक्त किसान मोर्चा की बुधवार दोपहर 2 बजे एक बार फिर बैठक की जाएगी। साथ ही सरकार से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के बाद आंदोलन पर कुछ फैसला लिया जाएगा।

किसान नेता युद्धवीर सिंह ने बताया कि, केंद्र सरकार की तरफ से प्रस्ताव आया है, जिसपर हमारी चर्चा हुई और मोर्चे की बैठक में उसे रखा गया। वहीं कई घंटों की बैठक के बाद कुछ किसानों को लगा कि इसमें कुछ स्पष्टीकरण चाहिए। सरकार से उम्मीद है कि कल तक हमारे कुछ सवालों का जवाब आएगा। उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। हमने सभी बिंदु को नोट कर लिया है। किसान इस बात से खुश हैं कि आखिरकार सरकार ने लिखित प्रस्ताव भेज बात की।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News