MP: शिवराज सिंह ने विधानसभा में साबित किया बहुमत, सदन में नहीं पहुंचे कांग्रेसी विधायक

MP: शिवराज सिंह ने विधानसभा में साबित किया बहुमत, सदन में नहीं पहुंचे कांग्रेसी विधायक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-24 07:04 GMT
MP: शिवराज सिंह ने विधानसभा में साबित किया बहुमत, सदन में नहीं पहुंचे कांग्रेसी विधायक
हाईलाइट
  • कार्यवाही के दौरान सदन में नहीं पहुंचे कांग्रेस विधायक
  • मध्य प्रदेश विधानसभा में शिवराज सिंह चौहान ने साबित किया बहुमत
  • शिवराज को सपा
  • बसपा और निर्दलीय विधायकों का मिला समर्थन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। विधानसभा में शिवराज सरकार को 112 विधायकों का समर्थन हासिल हुआ है। इसमें भाजपा के 107 विधायकों के अलावा बसपा-सपा और निर्दलीय विधायकों ने भी शिवराज सिंह का समर्थन किया है।

बता दें कि, सोमवार (23 मार्च) को ही शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए शिवराज को 104 के आंकड़े की जरूरत थी, लेकिन बीजेपी ने 112 विधायकों का समर्थन साबित किया। सदन में शिवराज सरकार के बहुमत परीक्षण के दौरान कांग्रेस का कोई भी विधायक उपस्थित नहीं रहा। वहीं बहुमत परीक्षण का प्रस्ताव पेश करने के पहले ही स्पीकर एनपी प्रजापति ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि, 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आने के कारण कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था। 

Coronavirus News LIVE: देश में मरीजों की संख्या 500 के पार, केजरीवाल बोले- दिल्ली में 24 घंटों में कोई नया केस नहीं

 

Tags:    

Similar News