राजस्थान: केंद्रीय मंत्री शेखावत को भ्रष्टाचार केस में HC का नोटिस, संजीवनी कोऑपरेटिव में गबन का मामला
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री शेखावत को भ्रष्टाचार केस में HC का नोटिस, संजीवनी कोऑपरेटिव में गबन का मामला
- केंद्रीय मंत्री को राजस्थान हाई कोर्ट से नोटिस
- कोऑपरेटिव सोसाइटी में हेर-फेर का मामला
- संजीवनी पीड़ित संघ की याचिका पर नोटिस
डिजिटल डेस्क, जोधपुर। राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर खंडपीठ ने संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी में पैसों के गबन के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनकी पत्नी को नोटिस भेजा है। इस सोसाइटी में निवेशकों ने अपनी मेहनत की कमाई निवेश की थी, लेकिन जब इन्हें पैसे वापस करने का वक्त आया तो ये सोसायटी मुकर गई, इसके बाद पैसे वापसी की मांग को लेकर निवेशकों ने संजीवनी पीड़ित संघ के नाम से संस्था बनाई थी।
बता दें कि इस मामले में संजीवनी पीड़ित संघ ने यूनियन ऑफ इंडिया सहित सोसायटी के विक्रम सिंह, विनोद कंवर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उनकी पत्नी नौनंद कंवर को भी पक्षकार बनाया है। न्यायाधीश विजय विश्नोई की अदालत ने संजीवनी पीड़ित संघ की याचिका पर सुनवाई करते हुए पक्षकार बनाए गए यूनियन ऑफ इंडिया सहित सभी 17 पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। इनमें केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत और उनकी पत्नी नौनंद कंवर भी शामिल हैं।