मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, बैतूल- भोपाल मार्ग बंद
मौसम की मार मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, बैतूल- भोपाल मार्ग बंद
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में हुई बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं, निचली बस्तियों में पानी भर गया है और आवागमन भी बाधित हो रहा है। भोपाल और बैतूल मार्ग पर तो आवागमन पूरी तरह ठप है।
राज्य के कई हिस्सों में बारिश ने बुरा हाल कर रखा है, सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है, निचली बस्तियों में रहने वालों की मुश्किल बढ़ गई है। चंबल से लेकर मालवा तक की नदियां उफान पर हैं। हरदा की अजनाल नदी में तो बाढ़ आ गई है और उसने कई इलाकों को डुबो दिया है।
हरदा के सोडलपुर गांव में 60-70 मकानों में जल भराव हो रहा है। रेस्क्यू टीम राहत बचाव का कार्य कर रही है। लगभग 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसी तरह रेहट गांव में भी पानी से लोग संकट में हैं। इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव दल मौके पर काम कर रहे हैं। इसी तरह माचना नदी पर पुल के ऊपर पानी होने से भोपाल-बैतूल मार्ग बंद हो गया है।
राज्य में हो रही बारिश के चलते बिगड़े हालात की बात करें तो श्योपुर में पार्वती नदी उफान पर है। नर्मदा नदी, ताप्ति नदी के अलावा अन्य नदियों का जल स्तर भी बढ़ा है। नदी और नालों के पुल-पुलिया पर पानी आ जाने से हादसे भी बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर आकाशीय बिजली गिरने से लोग मौत का शिकार बन रहे हैं।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.