Election: मोदी के गढ़ में राहुल भरेंगे हुंकार, महाराष्ट्र के नादेड़ में भी करेंगे जनसभा
Election: मोदी के गढ़ में राहुल भरेंगे हुंकार, महाराष्ट्र के नादेड़ में भी करेंगे जनसभा
- कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट
- नादेड़ और भावनगर में करेंगे रैलियां
- महाराष्ट्र
- गुजरात में प्रचार करेंगे राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर/मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज (सोमवार) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गढ़ गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल यहां अमरेली लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने रविवार को बताया, राहुल गांधी राजुला में एक रैली को संबोधित करेंगे। यह शहर भावनगर जिले में स्थित है, लेकिन अमरेली लोकसभा क्षेत्र में आता है। गुजरात के बाद राहुल गांधी नादेड़ में एक जनसभा करेंगे।
बता दें कि कांग्रेस ने गुजरात में अपने सभी सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। मोदी के गढ़ गुजरात में 26 सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 मई को घोषित जारी होंगे।। साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में करारी शिकस्त मिली थी और सभी 26 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था। इस बार कांग्रेस ने गुजरात के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। 2018 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन अंत में वह भाजपा को सरकार बनाने से नहीं रोक सकी।