प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे
जी-20 शिखर सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर आज रवाना होंगे
- वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज रवाना होंगे। पीएम मोदी सम्मेलन में ऊर्जा एवं खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था की वैश्विक चुनौतियों पर विचार रखेंगे। पीएम मोदी की इंडोनेशिया में तीन दिवसीय यात्रा होंगी। सम्मेलन में दुनियाभर के वैश्विक नेता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी हिस्सा लेंगे
On the sidelines of G20 Summit in Bali, I will meet with Leaders of several other participating countries, and review the progress in India’s bilateral relations with them. I look forward to addressing the Indian community in Bali at a Reception on 15 Nov: PM Modi
— ANI (@ANI) November 14, 2022
(file photo) pic.twitter.com/OpWZGWKfCh
दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का ये शिखर सम्मेलन बाली में 15 और 16 नवंबर को होने जा रहा है। भारत के लिहाज यह सम्मेलन अहम माना जा रहा है। क्योंकि इस वार्षिक सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया जी-20 की अध्यक्षता भारत को सौंपेगा।