अफगानिस्तान पर G-20 देशों के नेताओं के साथ आज अहम बैठक करेंगे पीएम मोदी

G-20 समिट अफगानिस्तान पर G-20 देशों के नेताओं के साथ आज अहम बैठक करेंगे पीएम मोदी

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-12 03:22 GMT
अफगानिस्तान पर G-20 देशों के नेताओं के साथ आज अहम बैठक करेंगे पीएम मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज G-20 देशों के दिग्गज नेताओं के साथ अहम बैठक में हिस्सा लेंगे। यह वर्चुअल बैठक जी-20 के वर्तमान अध्यक्ष इटली ने बुलाई है। इस अहम बैठक में अफगानिस्तान के मुद्दे पर विशेष चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी भी अफगान पर अपना पक्ष रखेंगे। विदेश मंत्रालय ने इस बाबत जानकारी दी कि इटली की निमंत्रण पर पीएम मोदी इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी किया जिसके मुताबिक, बैठक में मुख्य रूप से अफगानिस्तान के लोगों के लिए मानवीय आवश्यकताओं और मूलभूत सेवाओं की आपूर्ति, सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबला, आवागमन की सुविधाओं, आव्रजन और मानवाधिकार जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी ने इससे पहले अफगानिस्तान के मसले पर शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन बैठक में भी हिस्सा लिया। वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान ही न्यूयॉर्क में बुलाई जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए थे। 

Tags:    

Similar News