श्रीनगर पहुंचे गृहमंत्री शाह ने सिक्योरिटी औऱ खुफिया एजेंसियों को दिए कड़े निर्देश, मिलकर आतंकवाद को खत्म करें
तीन दिवसीय घाटी यात्रा पर शाह श्रीनगर पहुंचे गृहमंत्री शाह ने सिक्योरिटी औऱ खुफिया एजेंसियों को दिए कड़े निर्देश, मिलकर आतंकवाद को खत्म करें
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय घाटी दौरे पर पहुंचे हैं। सबसे पहले गृहमंत्री शाह ने राजभवन पहुंचकर सुरक्षा अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की उसके बाद मंत्री अमित शाह शहीद जवान परवेज अहमद दार के घर पहु्ंचकर उनको श्रध्दांजलि दी। शाह ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर कहा मुझे व पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। साथ ही गृहमंत्री ने शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की बात कही। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह जहां जहां ठहरेंगे उसके दायरे में सुरक्षा के काफी चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। कल रविवार को शाह जम्मू जाएंगे।
शाह ने सिक्योरिटी फोर्सेज को कड़ा मैसेज दिया है सभी सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे समन्वय के साथ काम करें और आतंकवाद को खत्म करें
.@JmuKmrPolice के शहीद जवान परवेज अहमद दार के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुझे व पूरे देश को उनकी बहादुरी पर गर्व है। उनके परिजनों से भेंट की और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी।
— Amit Shah (@AmitShah) October 23, 2021
मोदी जी ने जो नए JK की कल्पना की है, उसको साकार करने के लिए JK पुलिस पूरी तन्मयता से प्रयासरत है। pic.twitter.com/Krv6CNfdJu
घाटी में भेजी गई स्पेशल टीम
पिछले कुछ दिनों से घाटी में हो रही हत्याओं को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। प्रवासी मजदूरों ने घाटी से पलायन शुरू कर दिया है। जिसे लेकर पूरे देश में विपक्ष ने बीजेपी पर हमलावर हो रही है। कश्मीर में टारगेट किलिंग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए गृह मंत्री शाह जम्मू-कश्मीर में अपनी स्पेशल टीम को पहले ही भेज चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने स्पेशल ऑपरेशन के लिए एक टीम कश्मीर भेजी है। स्पेशल टीम यहां पर आतंक फैला रहे आतंकियों का खात्मा करेगी। आपको बता दें कि यह स्पेशल टीम दिल्ली से कश्मीर शाह के दौरे से पहले ही पहुंच चुकी है। प्रशासन ने गैर-स्थानीय मजदूरों को सुरक्षा देने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए है।
शाह की तीन दिवसीय घाटी यात्रा
जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह तीन दिन जम्मू-कश्मीर में रहने वाले हैं। जहां वो कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। घाटी पहुंचने के बाद सबसे पहले शाह राजभवन जाएंगे, वहां वह सभी सुरक्षा और खुफिया प्रमुखों की मौजूदगी में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा अमित शाह जम्मू में बीजेपी नेताओं के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं दौरे के तीसरे दिन अमित शाह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बताया ये भी जा रहा है कि अपने दौरे के बीच में गृहमंत्री अमित शाह उन परिवारों से भी मुलाकात कर सकते हैं जो आतंकियों के शिकार हो गए थे । कई परिवारों पर आतंकियों ने हमला कर कई लोगों की हत्या कर दी थी।
शाह के दौरे से पहले घाटी में इंटरनेट बंद, भड़की महबूबा
अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कश्मीर के कुछ इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है। पुलिस ने बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस के इस ऐक्शन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने इसे "सामूहिक सजा" का नाम दिया है। वहीं पुलिस ने इस कदम को आतंकवाद रोधी अभियान का हिस्सा बताया है।