BJP अध्यक्ष अमित शाह भी बनेंगे मंत्री, मिल सकता है महत्वपूर्ण मंत्रालय

BJP अध्यक्ष अमित शाह भी बनेंगे मंत्री, मिल सकता है महत्वपूर्ण मंत्रालय

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-30 02:05 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को नमन किया। पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल में शहीद जवानों को भी श्रद्धांजलि दी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 मई) शाम सात बजे अपने दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति भवन परिसर में शपथ लेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मंत्री पद की शपथ लें सकते हैं। गुजरात बीजेपी के प्रमुख जीतू वघाणी ने ट्वीट कर अमित शाह को मंत्रिमंडल में शामिल होने की बधाई दी।

गुरुवार को शपथ से पहले मोदी, महात्मा गांधी की समाधि स्थल "राजघाट" पहुंचे और यहां पर बापू को नमन किया। राजघाट के बाद पीएम मोदी सदैव अटल समाधि स्थल पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई नेता मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के पास बने वॉर मेमोरियल भी पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, आर्मी चीफ बिपिन रावत, नेवी चीफ ऐडमिरल सुनील लांबा और वाइस चीफ ऑफ एयरफोर्स एयर मार्शल RKS भदौरिया मौजूद रहे।

पीएम मोदी आज दूसरी बार पीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 6000 मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है। बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड  और भूटान के प्रमुख शामिल होंगे। इसके अलावा सांसदों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्यौता दिया गया है।


 

Tags:    

Similar News