दिसंबर से सातों दिन 24 घंटे कर सकेंगे NEFT, RBI ने लिया फैसला
दिसंबर से सातों दिन 24 घंटे कर सकेंगे NEFT, RBI ने लिया फैसला
- अभी ग्राहक सुबह 8 से शाम 7 बजे तक ही एनईएफटी कर सकता है
- ग्राहक हर तरह के बिल का भुगतान कर सकेंगे
- दिसंबर 2019 से चौबीस घंटे और सातों दिन एनईएफटी किया जा सकेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) को दिसंबर से 24 घंटे जारी रखने का फैसला किया है। अभी कोई भी ग्राहक सुबह 8 से शाम 7 बजे तक ही एनईएफटी कर सकता है।
रिजर्व बैंक ने यह फैसला लिया है कि दिसंबर 2019 से चौबीस घंटे और सातों दिन एनईएफटी किया जा सकेगा, अभी महीने के सेकंड और फोर्थ शनिवार को यह सुविधा नहीं होती है। इसके कारण ऑनलाइन रिटेल पेमेंट में भारी बढ़ोतरी को बताया जा रहा है। भारत बिल पेमेंट सिस्टम से हर प्रकार का बिल भुगतान आरबीआई आम उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट के लिए एक और सुविधा देने जा रहा है।
अब भारत बिल पेमेंट सिस्टम की मदद से ग्राहक हर तरह के बिल का भुगतान कर सकेंगे। इसमें डीटीएच (डीटीएच), गैस टैलीकॉम, बिजली और पानी के बिल भी शामिल हैं। आरबीआई की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक बीबीपीएस में काफी संभावनाएं हैं, इसका पूरा-पूरा फायदा उठाने के लिए हर प्रकार के बिल का भुगतान इसके माध्यम से किया जा सकेगा, बीबीपीएस से सिर्फ प्रीपेड रिचार्ज नहीं करा सकेंगे।