पाकिस्तानी लड़की ने गिफ्ट के लिए इंडिया से खरीदी मां सरस्वती की मूर्ति
पाकिस्तानी लड़की ने गिफ्ट के लिए इंडिया से खरीदी मां सरस्वती की मूर्ति
डिजिटल डेस्क, हरदा। पाकिस्तान से भारत आई 21 वर्षीय मुस्लिम लड़की ने सांप्रदायिक सौहार्द का परिचय देते हुए कराची के एक हिंदू मित्र के लिए देवी सरस्वती जी की मूर्ति खरीदी है। यह मूर्ति वह अपनी हिंदू मित्र को उपहार में देना चाहती है। महिला ने बताया की उसके साथ काम करने वाली महिला मित्र से उसने पूछा कि वह उसके लिए भारत से क्या लेकर आए तो उस मित्र ने उससे सरस्वती की मूर्ति लाने को कहा। युवती ने बताया कि केवल वह लड़की ही उसकी दोस्त नहीं है, बल्कि उसकी फैमिली भी बहुत क्लोज है।
लड़की ने बताया कि मुझे पता चला कि सरस्वती जी को ज्ञान की देवी माना जाता है, तो मैंने अपनी दोस्त के लिए सरस्वती की मूर्ति ली है और उसे भी पढ़ने का बहुत शौक है। युवती ने बताया कि जब उसकी मां पिछले वर्ष हरदा आई हुई थी तो उसने गणेश जी की प्रतिमा लाने को कहा था और उसकी दोस्त उस मूर्ति को लेकर बहुत खुश भी हुई थी। लड़की के मामा (जो की हरदा के रहने वाले हैं) ने बताया कि जब उनकी भांजी ने उनसे बाजार ले जा कर सरस्वती जी की मूर्ति खरीदने को कहा तो उन्हें इस बात पर बड़ी खुशी हुई। ऐसी घटनाएं न केवल भारत में सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाएंगी, बल्कि पाकिस्तान में भी बढ़ाएंगी। उन्होंने कहा आशा करता हूं कि जल्द ही भारत पाक के रिश्ते सुधरेंगे।