U-Turn: CM गहलोत का फैसला, पाक से आए हिन्दू शरणर्थियों को आधी कीमत में जमीन

U-Turn: CM गहलोत का फैसला, पाक से आए हिन्दू शरणर्थियों को आधी कीमत में जमीन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-18 04:58 GMT
U-Turn: CM गहलोत का फैसला, पाक से आए हिन्दू शरणर्थियों को आधी कीमत में जमीन
हाईलाइट
  • 100 हिंदू परिवारों को जमीन के कागजात बांटे
  • हिंदू शरणार्थियों को जमीन पर रियायत दे रही है गहलोत सरकार

डिजिटल डेस्क, जयपुर। देशभर में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध चल रहा है। कांग्रेस पार्टी के नेता सीएए की आलोचना कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यूटर्न ले लिया है। गहलोत सरकार ने पाकिस्तान से आकर भारत में बसे 100 हिंदू परिवारों को आधी कीमत पर जमीन देने का निर्णय लिया है। 

मुख्यमंत्री गहलोत ने हिंदू शरणार्थियों को राजस्थान में बसने के लिए रियायती दर पर जमीन देने की घोषणा की है। जयपुर विकास प्राधिकरण ने 100 परिवारों के लिए 50 फीसदी कम कीमत पर सरकारी भूखंड के कागजात दिए हैं।

भाजपा ने लगाया आरोप
गहलोत सरकार के फैसले पर भाजपा सरकार ने आरोप लगाए हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जोधपुर में बीते दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की सीएए के समर्थन रैली में भीड़ देख गहलोत ड़र गए हैं। अगर अशोक गहलोत विस्थापियों की मदद करना चाहते हैं तो सीएए राज्य में लागू करें। भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्धाज ने कहा, अगर गहलोत सरकार पाकिस्तान विस्थापितों का भला करना चाहती है तो सीएए का विरोध राज्य में बंद करवाएं। सरकार सीएए लागू करे ताकि नागरिकता पाने वाले को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। 

Tags:    

Similar News