निज़ामसागर के हसनपल्ली गेट पर भयावह दुर्घटना नौ लोगों की मौत, कई घायल, दुर्घटना पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया

तेलंगाना निज़ामसागर के हसनपल्ली गेट पर भयावह दुर्घटना नौ लोगों की मौत, कई घायल, दुर्घटना पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-09 06:51 GMT
निज़ामसागर के हसनपल्ली गेट पर भयावह दुर्घटना नौ लोगों की मौत, कई घायल, दुर्घटना पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया
हाईलाइट
  • दुर्घटना में 17 घायल

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  तेलंगाना के कामारेड्डी ज़िले में हुए हादसे की घटना को बेहद दुखद  बताते हुए, पीएम ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की, साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी वहीं घायलों को भी 50,000 रुपए की मदद देने की घोषणा की।

 

तेलंगाना में निज़ामसागर के हसनपल्ली गेट पर एक दुर्घटना में लॉरी और ऑटो ट्रॉली की टक्कर हो गई। दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल बताए जा रहे  हैं।  पुलिस अधीक्षक कामारेड्डी श्रीनिवास रेड्डी  ने  जानकारी देते हुए बताया है कि  मामला दर्ज़ कर लिया गया है। आरोपी चालक की पहचान हो गई है, घायलों को इलाज के लिए असप्ताल में भर्ती कराया गया है। 

Tags:    

Similar News