महाराष्ट्र: सरकार बनाने की हलचल के बीच शरद पवार ने उठाया किसानों का मुद्दा
महाराष्ट्र: सरकार बनाने की हलचल के बीच शरद पवार ने उठाया किसानों का मुद्दा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने का मामला अबतक हल नहीं हुआ है। राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। इसबीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज(शुक्रवार) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम को छोड़ किसानों के मुद्दों पर चर्चा की।
शरद पवार ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण संतरे को बहुत नुकसान हुआ है। संतरा किसानों से मैंने चर्चा की। 50-60 फीसदी तक उनकी फैसलें पूरी तरह नष्ट हो गई है। किसान काफी संकट के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा, राज्य में किसानों की हालत खराब है। जो बची हुई फसल है उनमें भी घुन लगने की आशंका है।
पवार ने सोयाबीन किसानों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सोयाबीन की फसल और किसानों से मिलकर मैंने चर्चा की है। सोयाबीन की 33 फीसदी से अधिक फसल बर्बाद हो गई है। एनसीपी प्रमुख ने कहा, मैंने खुद 10-12 गांवों में जाकर हालात का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर नागपुर और राज्य के किसानों से मिले हैं। पवार ने केंद्र सरकार से किसानों की सहायता करने की मांग की।