जनता को पसंद नहीं आया 'बजट-2018', सोशल मीडिया पर इस तरह बनाया मजाक
जनता को पसंद नहीं आया 'बजट-2018', सोशल मीडिया पर इस तरह बनाया मजाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार का महत्वपूर्ण और आखिरी बजट वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेश किया। इस बजट में वित्तमंत्री ने बढ़ती हुई महंगाई के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश की है। मगर लगता है कि देशवासियों को यह कोशिश बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने मोदी सरकार के इस बजट 2018 को पूरी तरह से मजाक में लेते हुए एक से एक पोस्ट शेयर की हैं।
एक यूजर ने टॉम एंड जैरी कार्टून की वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि किस तरह से वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने इस बजट 2018 में मिडिल क्लास लोगों की धुलाई की है....
Jaitley ji to Middle Class #Budget2018 pic.twitter.com/YIzr4N8Nzv
— Ritik (@RitikRai619) February 1, 2018
आदमी डूब रहा है, बावजूद उसके वह अपने दोनों हाथों को बाहर निकालकर थंप्सअप दिखाते हुए मानो कह रहा है कि सब बढ़िया है....
How is the Budget?
— Keerthi(@TheDesiEdge) February 1, 2018
Bhakths: #Budget2018 pic.twitter.com/6lxMyarX4w
दूसरे यूजर ने मोदी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि बजट में उम्मीद लड्डू की बताते हैं, मगर वास्तविकता में सब गुड़-गोबर ही होता है....
Meanwhile..
— बाबा रोफ़ल डॉन™ पकौड़ा-चटनी वाला (@EpicRoflDon) February 1, 2018
You get what you deserve#Budget2018 pic.twitter.com/jPYHO27MR9
इस वीडियो के जरिए यूजर ने बताया है कि किस तरह से मोदी सरकार ने युवाओं को सुनहरे और मनमोहक सपने दिखाकर हकीकत में धोखा ही दिया है...
Benefit for Common Man Explained in 1 GIF#Budget2018 #RajasthanByPolls #पकौड़ा_बजट #CommonManKiBaatpic.twitter.com/WPYZe0makq
— Einstein: The GyanDu (@TheGyandu) February 1, 2018
इस तस्वीर को शेयर करते हुए केंद्र सरकार के बजट 2018 को पूरी तरह से पकौड़ा बजट करार दिया है। तस्वीर के जरिए यूजर बताना चाहता है कि किस तरह से भारतीय नागरिक खून पसीना एक कर कमाई करते हैं और मोदी सरकार इस बजट के जरिए उस कमाई को नारियल पानी की तरह पी रही है।
Union budget explained #Budget2018 #पकौड़ा_बजट pic.twitter.com/bXnqM36Tv8
— AAP Ka Vikram (@vikrameffects) February 1, 2018
इस यूजर ने सिंघम फिल्म के एक सीन को एडिट कर ट्विटर पर शेयर करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया है। इस तस्वीर के जरिए यूजर ने साफ कह दिया है कि इस बजट को देखकर 2019 में कोई साथ नहीं देखा आपका, कोई भी साथ नहीं देगा....
Middle class to bjp after #Budget2018 . pic.twitter.com/cOxV3CE5fp
— Mask Indian (@Mr_LoLwa) February 1, 2018