जनता को पसंद नहीं आया 'बजट-2018', सोशल मीडिया पर इस तरह बनाया मजाक

जनता को पसंद नहीं आया 'बजट-2018', सोशल मीडिया पर इस तरह बनाया मजाक

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-01 12:56 GMT
जनता को पसंद नहीं आया 'बजट-2018', सोशल मीडिया पर इस तरह बनाया मजाक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार का महत्वपूर्ण और आखिरी बजट वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेश किया। इस बजट में वित्तमंत्री ने बढ़ती हुई महंगाई के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश की है। मगर लगता है कि देशवासियों को यह कोशिश बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने मोदी सरकार के इस बजट 2018 को पूरी तरह से मजाक में लेते हुए एक से एक पोस्ट शेयर की हैं।

 

एक यूजर ने टॉम एंड जैरी कार्टून की वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि किस तरह से वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने इस बजट 2018 में मिडिल क्लास लोगों की धुलाई की है....

 

आदमी डूब रहा है, बावजूद उसके वह अपने दोनों हाथों को बाहर निकालकर थंप्सअप दिखाते हुए मानो कह रहा है कि सब बढ़िया है....

 

दूसरे यूजर ने मोदी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि बजट में उम्मीद लड्डू की बताते हैं, मगर वास्तविकता में सब गुड़-गोबर ही होता है....

 

इस वीडियो के जरिए यूजर ने बताया है कि किस तरह से मोदी सरकार ने युवाओं को सुनहरे और मनमोहक सपने दिखाकर हकीकत में धोखा ही दिया है...

 

 

इस तस्वीर को शेयर करते हुए केंद्र सरकार के बजट 2018 को पूरी तरह से पकौड़ा बजट करार दिया है। तस्वीर के जरिए यूजर बताना चाहता है कि किस तरह से भारतीय नागरिक खून पसीना एक कर कमाई करते हैं और मोदी सरकार इस बजट के जरिए उस कमाई को नारियल पानी की तरह पी रही है।

 

 

इस यूजर ने सिंघम फिल्म के एक सीन को एडिट कर ट्विटर पर शेयर करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया है। इस तस्वीर के जरिए यूजर ने साफ कह दिया है कि इस बजट को देखकर 2019 में कोई साथ नहीं देखा आपका, कोई भी साथ नहीं देगा....

 

 

Similar News