मेनका गांधी ने मुस्लिमों को दी धमकी, मैं जीत रही हूं, वोट नहीं दोगे तो नौकरी के लिए मत आना

मेनका गांधी ने मुस्लिमों को दी धमकी, मैं जीत रही हूं, वोट नहीं दोगे तो नौकरी के लिए मत आना

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-12 12:02 GMT
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से चुनाव लड़ रही हैं मेनका
  • ऐसी चीजों से दिल खट्टा हो जाता है - मेनका गांधी
  • मेनका ने कहा
  • मुस्लिम वोटों के बिना जीतूंगी तो अच्छा नहीं लगेगा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुस्लिमों को धमकी देती नजर आ रही हैं। वीडियो में मेनका कहती दिख रही हैं कि लोगों के प्यार और मदद से मैं जीत रही हूं, लेकिन यदि मैं मुसलमानों के वोटों के बिना जीतती हूं तो मुझे ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा।

मेनका ने कहा कि मैं आपको बताना चाहती हूं कि ऐसी चीजों से दिल खट्टा हो जाता है, फिर जब काम के लिए मुसलमान मेरे पास आते हैं तो सोचना पड़ता है कि क्या फर्क पड़ता है? रहने दिया जाए, आखिर नौकरी एक सौदेबाजी की तरह ही तो है, ये भी तो नहीं है कि हम महात्मा गांधी की छठवीं औलाद हों कि हम मार खाते जाएं और देते भी जाएं। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप पीलीभीत के लोगों से पूछ सकते हैं, यदि मुझसे कोई गुस्ताखी हुई हो तो वोट मत दीजिएगा, मैं आपके पास दोस्ती का हाथ बढ़ाने आई हूं, लेकिन नतीजों में आपके पोलिंग बूथ से 50-100 वोट ही निकले तो अच्छा नहीं होगा। बता दें कि पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी को इस बार सुल्तानपुर से टिकट मिला है, वहीं उनके बेटे वरुण गाँधी को पीलीभीत से टिकट दिया गया है।

 

 

 

 

Tags:    

Similar News